मुक्केबाजी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम जीते मेडल
मरुधर आईना
जयपुर(निस):-जयपुर के आगरा रोड़ पर आर बॉक्सिंग एकेडमी में चल रही जयपुर जिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपना दम आजमाते हुए अनेक मेडल जीते
प्रतियोगिता का आयोजन सोसाइटी फ़ॉर स्ट्रगलिंग स्पोर्ट्स मेन के सचिव फौजी राजू बॉक्सर ने करवाया है, जिसमे
कुल 72 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था , जिनमे कुल 13 खिलाड़ी विजेता रहे,जिला स्तरीय प्रतियोगिता में आर बॉक्सिंग एकेडमी ने 4 स्वर्ण पदक के साथ प्रथम स्थान पर रही,जयपुर जिला मुक्केबाजी के सचिव नाथू लाल निर्वाण ने बताया कि विजेता खिलाड़ी पांच से सात सितंबर को होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हनुमान गढ़ में जयपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में सत्यनारायण , राहुल गुप्ता , किशन मलहोत्रा, रोहित गहलोत , दिलीप कुमार ओर मान प्रजापति रहे।
Tags
Jaipur