मारवाड़ के वार्ड नम्बर एक मे आठ में से छः प्रत्याक्षियों ने लिया नाम वापस,अब दो प्रत्याक्षियों में सीधी टक्कर
मारवाड़ जंक्शन:- कस्बे के वार्ड नम्बर एक मे हो रहे उपचुनाव को लेकर कुल आठ में से छः प्रत्याक्षियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया । यहाँ नामांकन के समय कुल आठ लोगो ने अपना फार्म भरा था जिनमे से कल्याणसिंह,सौरभ सावलानी,विवेक,जगदीश मीणा,श्रवण चौधरी ने सुरेश भेरवानी के पक्ष में अपना नामांकन वापस ले लिया वही राजेंद्र सिंह ने भी घरेलू परिस्थिति के कारण अपना नामांकन वापस लिया इसके बाद अब वार्ड नम्बर एक मे होने वाले चुनाव में सन्तोष गुर्जर व सुरेश भेरवानी के बीच सीधी टक्कर होगी । यहाँ गुरुवार को 3 बजे बाद मिले सिंबल के बाद प्रत्याक्षियों ने अपना अपना प्रचार प्रसार भी शुरू कर दिया ।
Tags
marwarjunction