प्रशासन गांव के संग के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित



प्रशासन गांव के संग के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित

जालोर  प्रशासन गांवों के संग अभियान के सफल क्रियान्वयन एवं आमजन की परेशानियों के मद्देनजर जिला कलेक्ट्रेट के हैल्प लाइन में नियंत्रण कक्ष  स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी धीरज दवे होंगे।राज्य सरकार द्वारा कृषकों एवं आजमन की समस्याओं का मौके पर समाधान करने तथा जनोपयोगी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रशासन गांव के संग अभियान 2021 का आयोजन प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर 2 अक्टूबर से 17 दिसम्बर तक होगा। अभियान के दौरान संयुक्त निदेशक (सिस्टम एनालिस्ट) सूचना प्रोद्योगिकी विभाग जालोर दैनिक प्रगति रिपोर्ट की सूचना पोर्टल पर भिजवाते हुए प्रगति से नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर को अवगत कराऐंगे।
और नया पुराने