महंत आचार्य निकुंज मोहन पण्डया को उपभोक्ता विशेषांक भेंट



महंत आचार्य निकुंज मोहन पण्डया को उपभोक्ता विशेषांक भेंट

अवेयर कंज्यूमर्स का उपभोक्ता विशेषांक उपभोक्ताओं के लिए  मंगलकारी  -पुरोहित आचार्य निकुंज मोहन पण्डय

मरूधर आईना
जयपुर

जयपुर(निस):-मां त्रिपुरा सुंदरी, बांसवाड़ा में आज पुरोहित आचार्य निकुंज मोहन पण्डया  का अवेयर कंज्यूमर्स जयपुर के महाप्रबन्धक सुरेश प्रजापति व भरत गडूडा, राधेश्याम प्रजापति व दिलीप प्रजापति द्वारा स्वागत सम्मान किया उसके बाद अवेयर कंज्यूमर्स जयपुर की टीम द्वारा विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में भारत सरकार की थीम टैकलिंग प्लास्टिक पॉल्यूशन के ऊपर एक विशेषांक जारी किया गया।  उसकी प्रति पुरोहित आचार्य निकुंज मोहन पण्डया को भेंट की, साथ ही मां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश पंचाल, मुख्य प्रबंधक जागेश पंचाल के निर्देश पर ट्रस्ट  के प्रबंधक बंशीलाल पंचाल का स्वागत कर प्रति भेंट की ।  मंदिर ट्रस्ट द्वारा  अवेयर कन्ज्यूमर्स के महाप्रबंधक सुरेश प्रजापति व उनकी टीम का स्वागत  सम्मान कर मां त्रिपुरा सुंदरी की पुरोहित आचार्य निकुंज मोहन पण्डया  उनके सहयोगी पुजारी  द्वारा विधिवत पूजा करवाकर दर्शन करवाये।
मां त्रिपुरा सुंदरी के पुरोहित आचार्य निकुंज मोहन पण्डया   ने कहा कि अवेयर कंज्यूमर्स, जयपुर द्वारा जो विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में जो उपभोक्ता विशेषांक  टैकलिंग प्लास्टिक पॉल्यूशन प्रकाशित किेया है यह पर्यावरण व आमजन के लिये यह निश्चित रूप से भारत के समस्त उपभोक्ताओं के लिए मंगलकारी  होगा।  अवेयर कंज्यूमर्स के उपभोक्ता विशेषांक का अवलोकन कर कहा कि  महाप्रबन्धक सुरेश प्रजापति व उनकी समस्त टीम  का कार्य  बहुत मंगलकारी है,  अवेयर कंज्यूमर्स की  समस्त टीम द्वारा जो उपभोक्ताओं को जागरूक करने का जो निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं वे सभी उपभोक्ता हित में सराहनीय हैं।  मां त्रिपुरा सुंदरी के पुरोहित आचार्य निकुंज मोहन पण्डया द्वारा  उपभोक्ता हित मे इस कल्याणकारी कार्य के लिए  बधाई व शुभकामनाएं दी।
और नया पुराने