जालौर शहर की बैटी ने यू पी एस सी परीक्षा में उतीर्ण मेघा जैन का हुबली में सम्मान



जालौर शहर की बैटी ने यू पी एस सी परीक्षा में उतीर्ण मेघा जैन का हुबली में सम्मान

जालौर  प्रशासनिक सेवाओं की यूपीएससी परीक्षा परिणाम में आल इंडिया स्तर पर 354 वे रैंक से उत्तीर्ण राजस्थान के जालोर जिला निवासी मेघा मनोज जैन खानपुरावास का संस्कार स्कूल परिसर में आयोजित समारोह में केंद्रीय संसदीय मंत्री प्रल्हाद जोशी , पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर , धारवाड़ जिला प्रभारी मंत्री शंकर पाटिल मुनियानकोप्पा , संस्कार स्कूल के संस्थापक अध्यक्ष महेन्द्र सिंघी द्वारा सम्मानित किया गया । इस दौरान महेंद्र सिंघी ने कहा की जैन समाज की लाड़ली ने प्रशासनिक सेवाओं में पास होकर हमारा गर्व बढ़ाया है यह हम सभी के लिए गर्व की बात है । इस अवसर पर मेघा जैन के पिता मनोज जैन , माता सरस्वती जैन , मामा विक्रम जैन सहित अन्य उपस्तिथ थे ।

जालौर से जुडा है रिश्ता 

 राजस्थान के जालोर शहर निवासी मेघा मनोज जैन खानपुरावास का जो भी अभी कूर्नाटक के कुबली शहर में रहता है , जिन्होंने upsc परिक्षा में सफलता प्राप्त कर जालौर का गौरव बनाया है । मेघा की प्राथमिक पढाई उनकी जन्मभूमि नवनमुंद में हुई और हुबनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की । मेघा की शुरु से ही इच्छा भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने की थीं । इसमें सफल होने के लिए उनकी माना सरस्वती जैन और पिता जो पेशे से केमिस्ट है का विशेष योगदान रहा है ।
और नया पुराने