महाविद्यालय में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर विधार्थियों ने सौंपा ज्ञापन
जायल- राजकीय महाविद्यालय में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर विधार्थियों ने प्राचार्य को ज्ञापन दिया। छात्र प्रतिनिधि मूलाराम लोमरोड़ और शुभम् शर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन देकर महाविद्यालय में साफ-सफाई, पीने के पानी हेतु, विभिन्न संकाय के व्याख्याताओं के पद भरने, प्रयोगशाला खोलने और प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु 10 प्रतिशत सीटों में बढ़ोतरी की मांग की गई । इस दौरान संग्राम चौधरी, बनवारी, ओमप्रकाश रेवाड़,करण पारिक, महेन्द्र लोमरोड़, दिनेश लोमरोड़, अमन सहित कई विधार्थी मौजूद थे।
Tags
jayal