रेलवे स्टेशन पर जुआरियों का अड्डा,
*आबुरोड* -सुबह होते ही रेलवे स्टेशन जुआरियों से हो जाता है तब्दील, इसे रोकने के लिए किसी प्रकार की नहीं की जा रही है कार्यवाही रेलवे की ओर से, प्लेटफार्म के इर्द-गिर्द एवं रेलवे पार्किंग में सुबह से शाम तक जुआरियो का लगा रहता है जमावड़ा, रेल प्रशासन भी इसे रोक पाने में असमर्थ है, हालांकि सूत्रों की मानें तो सबकुछ इनकी मर्जी से ही हो रहा है, उच्च अधिकारियों तक जाता है कमीशन,रेलवे परिसर में सभी जगह सीसीटीवी कैमरे होने के बावजूद भी बिना रोक-टोक चल रहा है यह कारोबार,
Tags
aburoad