सड़क हादसे में माता-पिता एंव बहिन की मौत,श्रम विभाग से सहायता के लिए बेटा दो साल से काट रहा था विभाग के चक्कर, प्रशासन गांवो के संघ अभियान में हाथो हाथ की 10 लाख की स्वीकृति,सहायता की स्वीकृति हाथ मे पाने के बाद बेटे के छलके खुशी के आंसू,
रामपुरा में प्रशासन गाँवो के संघ अभियान का हुआ आयोजन,
शिविर में जिला प्रमुख सहित जनप्रतिनिधियों ने की शिरकत
सिवाना :- उपखंड क्षेत्र के अंतिम छोर में स्थित रामपुरा ग्रामपंचायत मुख्यालय पर शनिवार को प्रशासन गांवो के संघ अभियान का आयोजन हुआ।शिविर में जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी,सिवाना प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित,समदड़ी प्रधान संतोष जीनगर,पूर्व जिला प्रमुख वालाराम चौधरी,पूर्व राज्य मंत्री गोपाराम मेघवाल,खनन प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव पंकज प्रताप सिंह,सरपंच चुनी देवी सहित जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे प्रशासन गांवो के संघ अभियान गांव एंव गरीब के लिए वरदान साबित हो रही है।जिला प्रमुख चौधरी ने कहा कि इस अभियान का अंतिम व्यक्ति को इसका लाभ कैसे मिले इसके लिए सभी अधिकारियों एंव जनप्रतिनिधियों को लोगो मे जागरूकता लाकर अधिक से अधिक लोगो का फायदा दिलाने की बात कही।जिला प्रमुख ने कहा सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।कार्यक्रम में सिवाना प्रधान राजपुरोहित ने शिविर में लोगो को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा चलाये जा रहे प्रशासन गांवो के संघ अभियान का लोग अधिक से अधिक संख्या में लोग लाभ ले।रामपुरा ग्रामपंचायत में शिविर में सबसे अधिक होने पर ग्रामपंचायत के कर्मचारियों का आभार प्रकट किया।प्रधान ने रामपुरा से निकलने वाली मरूगंगा में आने वाले फेक्ट्रियो के पानी को रोकने के मांग जिला प्रमुख से मांग रखी।शिविर में शिविर प्रभारी कुसुमलता चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया गया।
10 लाख की स्वीकृति आने पर वीरेंद्र के आंखों से छलके खुशिनक आंसू:
कई वर्षों पूर्व सड़क हादसे में पिता-माता एंव बहिन की सड़क हादसे में मौत हो गई थी जिनका श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन करवा रखा था लेकिन बेटा विरेन्द्र पिछले दो साल से श्रम विभाग के चक्कर काट रहे थे।इस पर बेटे वीरेंद्र ने शिविर में शिविर प्रभारी कुसुमलता चौहान के आगे परिवाद पेश किया इस पर शिविर प्रभारी ने श्रम विभाग के अधिकारियों से बात करके हाथो हाथ ढाई लाख की स्वीकृति प्रदान की गई बाकी शेष राशि पंद्रह दिन में स्वीकृत करने का आश्वासन दिया गया।ढाई लाख की स्वीकृति जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी के हाथ से वीरेंद्र को प्रदान की गई तो वीरेंद्र के आँखों मे आंसू छलक गए।
शिविर में यह हुए महत्वपूर्ण कार्य:
रामपुरा गांव में श्मशान घाट की भूमि स्वीकृति की गई साथ ही महेश नगर में आंगनबाड़ी केंद्र की भूमि स्वीकृति की गई।शिविर में 100 म्यूटेशन,125 नाम शुद्धिकरण,10 खाता विभाजन,3 रास्ता निपटारा,दिव्यांग बच्ची को व्हील चेयर,1 ट्राई साइकिल वितरित की गई साथ ही कई दर्जन पट्टे वितरित किये गए।
यह रहे मौजूद:
शिविर में समदड़ी बीडीओ नरपतसिंह भाटी,अधिशाषी अभियंता जगदीशसिंह राजपुरोहित,नायब तहदीलदार भैराराम,डिप्टी सीएमएसओ पीसी दीपन,सहायक अभियंता डिस्कॉम एचके बंसल,पीईओ हंसाराम भील,सरपंच प्रतिनिधि अशोक चौधरी,उपसरपंच बाबूलाल भील सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
Tags
siwana