आज दिनांक 28 अक्टूबर 2021 को छात्र संघर्ष समिति के द्वारा बागड़ महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया।
छात्र नेता महेंद्र चौधरी ने बताया कि ने बताया कि राजकीय बांगड़ महाविद्यालय पाली परिसर में अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र छात्राओं हेतु छात्रावास निर्माण के लिए आवंटित भूमि का आदेश निरस्त करवाने हेतु ज्ञापन दिया गया
जिसमें निम्न बिंदु रखें बांगड़ कॉलेज जिले का सबसे बड़ा कॉलेज यहां और विषयों में लगभग 5000 से अधिक विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं जिले की जनसंख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है ऐसे में आने वाले समय मैं और भी विद्यार्थी कॉलेज में अध्ययन करने के लिए आएंगे।बांगड़ महाविद्यालय में 8 तहसील के मतगणना का कार्य होता है मतदाता निरंतर बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में आने वाले समय में यह स्थान छोटा पर्दा दिखाई देता है चुनाव मतगणना के दौरान आसपास के सभी रास्ते बंद करके चुनाव आयोग सुरक्षा का कार्य करता है अगर इस स्थान पर किसी वर्ग का छात्रावास निर्माण होता है तो यह असुरक्षा का भाव पैदा होगा।यह भूमि पाली के दानदाताओं ने पाली जिले के सभी वर्ग के विद्यार्थियों को अध्ययन करने के लिए दी गई ऐसे में किसी एक वर्ग का छात्रावास बन्ना विवादित माना जाता है एवं जो स्थान चिन्हित हुआ है उस स्थान पर पहले से कोर्ट में केस चल रहा है बांगड़ महाविद्यालय में हर जाति हर समाज हर वर्ग के बच्चे बूढ़े महिलाएं और बच्चियां सुबह शाम घूमने आते हैं ऐसे में छात्रावास निर्माण के बाद इनको गए हैं कि हमारे साथ छेड़खानी जैसी घटनाएं बढ़ सकती है इस परिस्थितियों में सरकार एवं पुलिस प्रशासन से निवेदन है भूमि को किसी भी वर्ग में आवंटित करना नागरिकों एवं विद्यार्थियों में रोज एवं भेदभाव की भावना पैदा करता है आगे जाकर यह बात आए दिन कॉलेज में झगड़े का कारण बन सकता है ।
इस मौके पर कार्तिक सिंह रावलवास, करण सोलंकी, हितेश सांखला, मनोज चन्देल, दिलीप सिंह, रोहित , परमजीत सिंह प्रवीण मेवाड़ा सहित छात्र मौजूद रहे।
Tags
news