60 बीघा में खड़ी फसल को गौशाला में कर दी दान भामाशाह ने पेश की अनूठी मिसाल



60 बीघा में खड़ी फसल को गौशाला में कर दी दान

भामाशाह ने पेश की अनूठी मिसाल

दांता के रामगोपाल बासनीवाल एवं विजय कुमार चाहर ने अपने खेत का चारा किया दान

दांतारामगढ़ की श्रीकृष्ण गोपाल गौशाला को दिया 60 बीघा का चारा 

गायों को खड़ी फसल में खिलाया जाएगा चारा

। दांतारामगढ़ के एक भामाशाह ने अनूठी मिसाल पेश करते हुए अपने 60 बीघा खेत में खड़ी फसल को ही गौशाला में दान कर दिया। 
दांतारामगढ़ कस्बे के दौलपुरा रोड पर 60 बीघा के इस खेत में बाजरा, मोठ, ग्वार, मूंग आदि की फसल खड़ी है और यह फसल लगभग आधी पक चुकी है । इसके बाद भी गौभक्त भामाशाह दांता निवासी रामगोपाल बासनीवाल एवं धोलासरी निवासी विजय कुमार चाहर ने अपने 60 बीघा खेत में इस खड़ी फसल को गौशाला की गायों को चारा खिलाने के लिए दान कर दिया। शुक्रवार को दांतारामगढ़ की श्री कृष्ण गोपाल गौशाला के अध्यक्ष शंकरलाल मोहनपुरिया एवं भामाशाह रामगोपाल बासनीवाल ने अपनी मौजूदगी में गौशाला की गायों को खेत में चारा खाने के लिए खुला छोड़ दिया। गौशाला समिति के अध्यक्ष शंकरलाल मोहनपुरिया ने बताया कि करीब डेढ़,2 माह तक गौशाला की करीब डेढ़ सौ गाय हरा चारा खा कर अपना पेट भर सकेगी । उन्होंने बताया कि गत वर्ष भी रामगोपाल बासनीवाल ने अपने खेत की खड़ी फसल को गौशाला में दान किया था । भामाशाह रामगोपाल बासनीवाल ने बताया कि वे गायों की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं और 2 साल से वह अपने खेत की खड़ी फसल को ही गायों के लिए छोड़ देते हैं। उल्लेखनीय है कि दांतारामगढ़ क्षेत्र में रामगोपाल बासनीवाल सामाजिक क्षेत्रों में आर्थिक सहयोग कर धार्मिक कार्यों से जुड़े रहते हैं। इस मौके पर राजकुमार स्वामी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
और नया पुराने