ग्रेनाइट एसोसिएशन के चुनाव संपन्न , दो सेंटरों पर 952 में से 944 ने किया मतदान
जालोर में ग्रेनाइट मंडी के एसोसिएशन चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुए । सुबह 8 बजे से शुरू हुए मतदान शाम 5 बजे तक चले । ग्रेनाइट एसोसिएशन में कुल 952 मतदाता में से 944 उने मत का प्रयोग किया । सोमवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी । ग्रेनाइट एसोसिएशन के 8 पदों को लेकर 16 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं । चुनाव ग्रेनाइट एसोसिएशन भवन में हुए । सुबह 8 बजे से ही मतदान को लेकर उद्यमी केन्द्र पर पहुंचकर अपना - अपना मतदान किया । चुनाव को लेकर दो केन्द्र बनाए गए थे । एक पर 500 व दूसरे केन्द्र पर 452 मतदाता थे । अध्यक्ष पद के लिए पूर्व एसोसिएशन अध्यक्ष व पूर्व मंत्री रह चुके भगराज चौधरी के बेटे जगदीश चंद्र चौधरी व राजू चौधरी के बीच मुकाबला हैं ।
16 प्रत्याशियों का भाग्य
मतपेटी में बंद अध्यक्ष सहित 8 पदों के लिए 16 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं । उपाध्यक्ष ( प्रथम ) के पद पर प्रकाश कुमार परमार पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं । अध्यक्ष पद के लिए राजू चौधरी व जगदीश चंद्र चौधरी आमने - सामने हैं । उपाध्यक्ष ( द्वितीय ) के लिए शिशुपाल सिंह एवं तरूण अग्रवाल , उपाध्यक्ष ( तृतीय ) के लिए सुमेर सिंह राजपुरोहित , सुरेश चौधरी , सचिव के लिए हेमेन्द्र भंडारी एवं मनसुख सिंह , संयुक्त सचिव ( प्रथम ) के लिए बजरंग लाल , पारसमल , संयुक्त सचिव ( द्वितीय ) के लिए चंद्राराम एवं धन्नाराम , संयुक्त सचिव ( तृतीय ) राकेश शर्मा , तुलसीराम वैष्णव , कोषाध्यक्ष दामोदर भूतड़ा और नरेन्द्र कुमार अग्रवाल चुनावी मैदान में हैं ।
Tags
jalore