सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन
मरुधर आईना /
नागौर जिले के निकटवर्ती ग्राम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ऊँटवालिया में सेवानिवृत्ति समारोह मनाया गया। व्याख्याता प्रकाश मेहरा ने बताया कि अध्यापक श्री दयाल दान 30 वर्ष से भी अधिक की गौरवशाली राजकीय सेवा के पश्चात सेवानिवृत्त हुए। श्री दयालदान उंटवालिया ग्राम पंचायत के गांव घोडारण के निवासी है तथा उन्होंने अपनी पूरी राजकीय सेवा अपनी ग्राम पंचायत के विद्यालय में ही दी। विद्यालय स्टाफ ने इस अवसर पर श्री दयालदान का माला, साफा व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया व स्मृति चिन्ह तथा उपहार देकर भावभीनी विदाई दी।श्री दयालदान ने अपने सेवाकाल को याद करते हुए सभी साथी कर्मचारियों का शुक्रिया अदा किया। विद्यालय स्टॉफ ने उनके साथ बिताए गए पलों को याद किया। प्रधानाचार्य श्री श्रवण राम भाम्भू ने उन्हें आदर्श शिक्षक की संज्ञा दी। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता किशन नारायण रांकावत ने किया। इस अवसर पर व्याख्याता भूराराम भाकल, जंवरीलाल,सुखराम काला, नरेन्द्र कुमार शर्मा, सुखाराम गोदारा, गोरधन राम भादू, जगराम थोरी, कौशल्या, भागीरथ सोनी, भगवाना राम व ग्रामीण जन उपस्थित थे।
Tags
nagour