स्व.कवरी लाल-स्व. शान्ति देवी पहाड़िया स्मृति समारोह - जरूरतमंदो के लिए नि:शुल्क डायलिसिस सेवा की हुई शुरुआत



स्व.कवरी लाल-स्व. शान्ति देवी पहाड़िया स्मृति समारोह - जरूरतमंदो के लिए नि:शुल्क डायलिसिस सेवा की हुई शुरुआत

  जैन समाज मानव व समाज सेवा में अग्रणी - राम चरण बोहरा 

मरूधर आईना

जयपुर:- मानव व समाज सेवा में अग्रणी जेएसजीआई एफ नॉर्दन रीजन एवम् जैन सोश्यल ग्रुप राजधानी के संयुक्त तत्वावधान में सामाजिक सरोकार की श्रृंखला में 27अक्टूबर से जरूरतमंदो व गरीब व्यक्तियों के लिए नि:शुल्क डायलिसिस सेवा प्रारम्भ की गई । 
नार्दन रीजन के चेयरमैन राजेन्द्र ढ़ाबरिया व जेएसजी राजधानी के अध्यक्ष अरुण पाटनी ने बताया कि स्व. कंवरी लाल-शांति देवी पहाड़िया की पुण्य स्मृति में यह सेवा जे एल एन मार्ग स्थित राजस्थान अस्पताल में बुधवार को प्रातः 11 बजे से आयोजित शुभारम्भ समारोह से शुरु की गई । समारोह के मुख्य अतिथि सांसद रामचरण बोहरा थे। समारोह की अध्यक्षता समाचार जगत के प्रधान सम्पादक व युवा समाजसेवी शैलेन्द्र गोधा ने की। विश्व शांति महामंत्र णमोकार महामंत्र के सामूहिक उच्चारण के बाद भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन सुनील - आरती, अरिहंत, सोनाक्षी-शिखर पहाड़िया व अतिथियों ने किया । 
मुख्य समन्वयक राकेश गोदिका ने बताया कि समारोह के गौरवमयी अतिथि राजस्थान हास्पिटल के चैयरमेन डॉ एस एस अग्रवाल, प्रेसीडेंट डॉ वीरेन्द्र सिंह एवं मुख्य नेफ्रोलोजिस्ट डॉ अजय सिंह थे। जेएसजीआईएफ मुम्बई के सचिव सी एस जैन, समाजसेवी कुशल ठोलिया एवं प्रेम कुमार बिलाला विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए ।
  इससे पूर्व डॉ एस एस अग्रवाल तथा डॉ वीरेन्द्र सिंह ने भी अपने उदबोधन में जैन सोश्यल ग्रुप द्वारा जरुरतमंदो व असहाय लोगो के इलाज व चिकित्सा में मदद को सराहनीय कदम बताया। 
रीजन चैयरमेन राजेन्द्र ढ़ाबरिया ने नार्दन रीजन व अधीनस्थ ग्रुपो द्वारा मानव व समाज सेवा के क्षेत्र में की जारही गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए जरुरतमंदो व निर्धन लोगो की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहने का विश्वास दिलाया। मुख्य नेफ्रोलोजिस्ट डॉ अजय सिंह ने स्क्रीन पर डायलसिस की प्रक्रिया समझाई। 
मंच संचालन जैन सोश्यल ग्रुप मेट्रो जयपुर के संस्थापक अध्यक्ष विनोद जैन 'कोटखावदा' ने किया ।
अतिथियों का स्वागत व सम्मान राजेन्द्र ढ़ाबरिया, प्रकाश हरकावत, सुनील पहाड़िया, अरुण पाटनी, प्रकाश अजमेरा, दिलीप टकसाली, राकेश गोदिका, सुरेश, पवन पाटनी, राजेन्द्र पाटनी आदि ने किया। आभार ग्रुप के सचिव दिलीप टकसाली ने आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।
और नया पुराने