राज्य सरकार द्वारा लगाए जा रहे शिविर आमजन के कल्याण के लिए वरदान साबित हो रहे :- राजपुरोहित


राज्य सरकार द्वारा लगाए जा रहे शिविर आमजन के कल्याण के लिए वरदान साबित हो रहे :- राजपुरोहित 


सिवाना :- कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत गुडा मुख्यालय पर प्रशासन गावों के संग अभियान के तहत शिविर का आयोजन उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान की अध्यक्षता में आयोजित किया गया! जिसमें 22 विभागों के कार्य सम्पादित किए गए!  शिविर में मौके पर 12 पट्टे,  चार आपसी राजीनामा, एक सौ पचास मियूटेशन, दो बंटवारा एक सौ सत्तर नाम शुद्धिकरण, चार भूमी आंवटन के कार्य किए गए! मुख्य अतिथि मुकन सिंह राजपुरोहित ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि इन शिविर के माध्यम से 22 विभागों को एक स्थान पर लाकर उनसे संबंधित सभी कार्यों को मौके पर ही किया जा रहा है। ग्रामीणजन शिविर में बिना किसी अड़चन के करा पा रहे हैं। सामाजिक पेंशन, उपचार, आवासीय पट्टा, भूमि आवंटन, पालनहार, विद्युत सहित सभी लाभकारी योजनाओं का ग्रामीणों को फायदा दिया जा रहा है। शिविरों में प्राथमिकता के साथ आमजन की सेवा की जा रही है! राज्य सरकार द्वारा लगाए जा रहे शिविर आमजन के कल्याण के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। अधिकारी इन शिविरों में आवासीय पट्टों सहित अन्य योजनाओं का अधिकाधिक लाभ प्रदान करें।

ये रहें  उपस्थित
शिविर में बाल विकास परियोजना निर्देशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित बाड़मेर, तहसीलदार चौखाराम, विकास अधिकारी छगनाराम मेघवाल, सुनील विश्नोई, सीडीपीओ हनुमानाराम चौधरी, पंचायत समिति सदस्य शंकर सिंह राजपुरोहित, गुडा संरपच लीला देवी,सिवाना संरपच रामनिवास आचार्य, पूर्व संरपच बाबु सिंह, विजय सिंह राठौड़,उपसंरपंच गौतम सिंह राजपुरोहित,  पूर्व पंचायत समिति सदस्य मनोहर मेघवाल, जोयत सिंह,रामसिंह राजपुरोहित, चंदन सिंह, जबरपूरी, 22 विभागों के प्रतिनिधि सहित  बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook