अचलगच्छ जैन श्वेताम्बर ट्रस्ट के सेठ अध्यक्ष एवं संघवी सचिव बने
भीनमाल ।
अचलगच्छ जैन श्वेताम्बर ट्रस्ट की शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर प्रांगण में रविवार को साधारण सभा में नये ट्रस्ट मंडल का सर्व सम्मति से गठन किया गया । इस अवसर पर उमराव सेठ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ट्रस्ट मंडल के चुनाव सर्व सम्मति से होने पर समाज में एकजुटता बनी रहती है । जिस पर सभी ने सहमति प्रकट की ।
जिसमें मोहनलाल सेठ अध्यक्ष, पृथ्वीराज भीमाणी उपाध्यक्ष, उतम संघवी सचिव, दलीचंद सेठ कोषाध्यक्ष सहित नौ कार्यकारिणी सदस्य सर्व सम्मति से मनोनीत किये गये । इस दौरान करीब तीस सदस्य उपस्थित रहे एवं करीब अस्सी सदस्यों ने सर्व सम्मति से ट्रस्ट गठन को लेकर मुम्बई से हस्ताक्षर कर अपनी सहमति व्यक्त की । ट्रस्ट मंडल की साधारण सभा में के के सेठ, दलीचंद संघवी, मंगलचंद सेठ, भंवरलाल बोहरा, नैनमल संघवी, रमेश संघवी, मोहनलाल सेठ, अरविन्द सेठ, रमेश भीमाणी, उतम गोवाणी, चम्पालाल सेठ सहित कई सदस्य उपस्थित रहे ।
Tags
bhinmal