चिकित्सक संघ के बिश्नोई अध्यक्ष, देवासी महासचिव एवं जांभाणी राज्य प्रतिनिधि बने
भीनमाल ।
अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ की जिला स्तरीय बैठक रविवार को आयोजित की गई। जिसमें जिले के समस्त सेवारत चिकित्सकों ने भाग लिया। बैठक के प्रारंभ में जिले के गौरवान्वित सेवा के पश्चात सेवानिवृत्त हुए समस्त वरिष्ठ चिकित्सकों को संघ द्वारा अभिनंदन - पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । कोरोना काल में चिकित्सा विभाग एवं समस्त चिकित्सकों द्वारा की गई पीड़ित मानवता सेवा के लिए संघ ने आभार प्रकट करते हुए भविष्य में भी आमजन की सेवा में तत्पर रहने के लिए कृत संकल्पता प्रकट की।
संघ की नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन
समस्त सेवारत चिकित्सकों ने सेवारत चिकित्सक संघ की जिला स्तरीय नवीन कार्यकारिणी का गठन किया। जिसमें डॉ रघुनंदन विश्नोई जिला अध्यक्ष, डॉ रमेश देवासी महासचिव, डॉ दिनेश जांभाणी राज्य प्रतिनिधि, डॉ नेनमल परमार कोषाध्यक्ष, डॉ भजनाराम विश्नोई, डॉ ओमप्रकाश सुथार, डॉ बाबूलाल पुरोहित, डॉ भैराराम जानी एवं डॉ शैलसिंह देवड़ा उपाध्यक्ष, डॉ अनिल बंसल संगठन मंत्री सहित समस्त ब्लॉक प्रतिनिधि एवं महिला प्रतिनिधियों का निर्वाचन किया गया। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने सदैव चिकित्सक हित में कार्य करने एवं तत्पर रहने के लिए प्रतिबद्धता प्रकट की।
बैठक में डॉ. जी. एस. देवल सीएमएचओ, डॉ. राजसिंह भंडारी, डॉ. वि. डी. लोढा, डॉ. आत्माराम चौहान, डॉ. बी. एल. खत्री, डॉ एम.एम. जांगिड़, डॉ. वीरेंद्र हमतानी, डॉ. वी.डी. जोशी, डॉ. भंवरलाल सहित समस्त वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिनेश जांभाणी ने किया ।
Tags
bhinmal