अधिकारी सतर्कता को कार्यवाही कर बैठक कार्य योजना।



पाली सिटी,
मरुधर आईना 

अधिकारी सतर्कता को कार्यवाही कर बैठक कार्य योजना।

अक्टूबर। पाली सिटी,अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रभानसिंह भाटी ने कहा कि एनजीटी के निर्देशों की पालना के लिए सभी अधिकारी सतर्कता को कार्यवाही कर बैठक कार्य योजना की रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एनजीटी के निर्देशों की पालनार्थ आयोजित बैठक में भाटी ने कहा कि साप्ताहिक बैठक में जो निर्देश दिए जाते है उसकी पालना एवं कार्यवाही रिपोर्ट आगामी बैठक में आवश्यक रूप से प्रस्तुत की जाए। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नही बरतें। उन्होने कहा कि बैठक कार्यवाही की प्रोसेडिंग उसी दिन तैयार कर संबंधित अधिकारियों को भेजना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि भू-जल विभाग चयनित क्षेत्र में ग्रांउड वाटर की स्थिति, कृषि एवं पेयजल पर पड़ने वाले प्रभावों की प्रमाणिक जानकारी पेश करें इसके साथ जयपुर स्तर पर लम्बित आवेदन के निस्तारण का प्रयास करें। ग्रांउड वाटर सेम्पल में फ्लोराईड टीडीएस संबंधी रिपोर्ट के साथ प्रदूषण के प्रभाव से कोई नुकसान हो रहा हो तो रिपोर्ट दे।
उन्होंने कहा कि नाले के समीप पड़े कचरे की सफाई संबंधित विभाग द्वारा करवाई जाए। साथ ही कचरे के डिम्पिंग के साथ नाले में पानी की निकासी अवरूद्ध न हो इसकी सुनिश्चित करे। नाले व नालिया चौक होने से प्रदूषित पानी बाहर नही बहना चाहिए। उन्होंने टैंकरों के माध्यम से पानी के परिवहन पर रोक लगाने के साथ ही टैंकरों द्वारा नदी में प्रदूषित पानी छोड़ने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने एसटीपी के अपग्रेडेशन, उपचारित पानी के पुनः उपयोग स्काडा व फ्लोमीटर, संचालन प्लांटो के अपग्रेडेशन, घरेलू व सीवरेज कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, अवैध रूप से कपड़ा धुलाई, नदी के मुहानें स्थित फैक्ट्रियों के पीछे साफ-सफाई व रंग रोगन, मिट्टी, पानी के नमूनों की जाचं सहित विभिन्न कार्यो के संबंध में विस्तार से चर्चा कर अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि रूडिप के सीवरेज लाईन का कार्य से लोगो को समस्याऐं आ रही है जगह-जगह सड़कें तोड़ने के साथ मैन हॉल सड़क से ऊपर बनाए गए है जिसे ठीक कराया जाए। इसके साथ ही घरेलू कनेक्शन जोड़ने का कार्य भी धीमी गति से चल रहा है जो निर्धारित समय पर पूर्ण होता नजर नहीं आ रहा है प्रतिदिन 150 से अधिक पानी कनेक्शन जोड़ने पर ही लक्ष्य प्राप्ति संभव है। उन्होंने कहा कि एसटीपी में रियूज पानी का लक्ष्य के अनुरूप उठाव अगर एजेंसी नही कर रही है तो सीईटीपी को पानी दिया जाए ताकि उपचारित पानी का उपयोग हो सकें।
बैठक में संबंधित अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग द्वारा की गई कार्यवाही से अवगत कराया। सीईटीपी के अध्यक्ष अनिल गुलेच्छा ने बताया कि जेडएलडी का अपग्रेडेशन कार्य दिसम्बर तक पूर्ण हो जाएगा। जिसमें स्काडा फ्लोमीटर इन आउटलेट संबंधीसभी बकाया कार्य पूर्ण हो जाएंगे। बैठक में प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी राहुल शर्मा, जिला परिवहन अधिकारी राजेन्द्र दवे, अरूण सैक्सना, कामिनी, रूडिप के अनिल विजयवर्गीय, कृषि विभाग के प्रभात रंजन, जेडीवीएनएल के मनीष माथुर, जलदाय विभाग के रामलाल, उद्योग विभाग के एस.आर.अली, तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
और नया पुराने