जोधपुर ग्रामीण
भाजयुमो जोधपुर देहात दक्षिण द्वारा उपखंड अधिकारी लूणी को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन दिया गया युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अरविंद बर्रा ने बताया कि रीट की परीक्षा में हुई धांधली के विरोध में लूणी उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया जिसमें परीक्षा की सीबीआई जांच हो शिक्षा मंत्री इस्तीफा दे या उसे बर्खास्त किया जाए और रीट का एग्जाम विसंगतियों को हटाकर पुनः करवाया जाए इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुरता राम देवासी ,जिला मंत्री मंजू गौड़,भंवर पटेल काली दास वैष्णव ,पोलाराम पटेल नारनाडी, जीवराज सिंह राजपुरोहित, मदन सियाग, पंचायत समिति सदस्य अमराराम पटेल, देवी सिंह ,भूरसिंह ,अणदाराम गहलोत ,माणकसिह राजपुरोहित,धन्नाराम थोरी,अरुण गोदारा,पर्वत सिंह, रामरख बिश्नोई, भलाराम चौधरी, देवेंद्र पटेल,सुमेर जुनावा,अर्जुन दवा, सहित सैकड़ों युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Tags
Jodhpur