राजस्थान विकास के पथ से कोसो दूर : श्रवणसिंह राव बोरली
भीनमाल ।
विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा ने जनविरोधी कांग्रेस सरकार के खिलाफ ब्लैक पेपर जारी किया।
भाजपा प्रदेश मुख्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष नारायणसिंह देवल, सरदार अजयपालसिंह, चंद्रकांता मेघवाल, माधोराम चौधरी, प्रदेश मंत्री जितेन्द्र गोठवाल, श्रवणसिंह बगड़ी, विजेन्द्र पूनिया, के के विश्नोई, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा, प्रदेश भाजपा मीडिया संयोजक पंकज जोशी इत्यादि पदाधिकारियों ने ब्लैक पेपर जारी किया । साथ ही भाजपा चुनाव प्रबंधन टीम हेल्पलाइन नंबर 8929208080 भी जारी किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने बताया कि पार्टी ने संगठनात्मक बैठक में दिसंबर में जनविरोधी गहलोत सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया है । जिसकी शुरुआत 28 अक्टूबर को प्रदेशभर में उपखंड मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन से होगी।
25 से 30 नवंबर तक जिला स्तर पर और 15 दिसंबर को जयपुर में प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन होगा, जिसमें 2 लाख से अधिक कार्यकर्ता जुटेंगे।
दिसंबर के आंदोलन में भाजपा के कई राष्ट्रीय नेता भी शामिल होंगे।
संगठनात्मक बैठक में यह भी तय किया गया कि इस आंदोलन की तैयारियों में अभी से भाजपा के जिला और प्रदेश के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जुटेंगे। वहीं अलग-अलग जिलों में विभिन्न मुद्दों पर पार्टी प्रदेश सरकार को घेरेगी। डॉ. पूनियां ने कहा कि प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिला अपराध और अत्याचार के साथ ही युवाओं को रोजगार, संविदाकर्मियों को स्थायी करने, बिजली के बढ़े हुए बिल और सम्पूर्ण किसान कर्जमाफी से जुड़े मुद्दों पर आंदोलन किया जाएगा।
भाजपा प्रदेश मुख्यालय में संगठनात्मक बैठक हुई । जिसमें प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी उपस्थित रहे । जिसमें संगठन की मजबूती जनविरोधी गहलोत सरकार के खिलाफ बड़े आदोलनों की तैयारी एवं जनहित के विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर इत्यादि पदाधिकारियों ने संबोधित किया। बैठक में राष्ट्रीय मंत्री डॉ अलका सिंह गुर्जर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी, अशोक परनामी इत्यादि पदाधिकारी भी मौजूद रहे। उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुये भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने कहा कि भारत की धरती पर पैदा होना हमारा परम सौभाग्य है । इस धरती पर पैदा होकर राष्ट्रवाद के विचार भारतीय जनता पार्टी से जुड़ना दूसरा बड़ा सौभाग्य है । तीसरा बड़ा सौभाग्य है किसी ना किसी रूप में राजस्थान की 7 करोड़ जनता की सेवा करने का अवसर मिलना।
Tags
bhinmal