हजारों श्रद्धालु एक साथ करेंगे सरस्वती का महापूजन आज



हजारों श्रद्धालु एक साथ करेंगे सरस्वती का महापूजन आज

भीनमाल  /झाबुआ ।


ज्ञान की अधिष्ठात्री कश्मीरी देवी मां भगवती सरस्वती देवी महापूजन का यशस्वी एतिहासिक आयोजन बुधवार को होगा । जिसमें एक साथ हजारों श्रद्धालु माँ सरस्वती का महा पूजन में भाग लेंगे । ऋषभदेव बावन जिनालय झाबुआ में चल रहे  चातुर्मास के दौरान मुनिराज रजतचन्द्रविजय और मुनि जीतचन्द्र विजय की निश्रा में ज्ञान की देवी माँ सरस्वती का  महापूजन का आयोजन बुधवार को सुबह 9 बजे से बस स्टेंड के निकट मनोकामना एम. 2 गार्डन किया जायेगा । चातुर्मास समिति के पदाधिकारी और सदस्य इस महापूजन को सफल बनाने हेतु जुटे हुए है । इस महापूजन में स्कूल के बच्चे विशेष रुप से उपस्थित होकर माँ सरस्वती का विधि पूर्वक पूजन करेंगे ।  मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस आयोजन में मध्यप्रदेश के विज्ञान एवं प्रोध्योगीकी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, सांसद गुमानसिंह डमोर, झाबुआ विधायक कन्तिलाल भुरीया सहित नगर के समस्त वर्ग व संस्था के प्रमुख एवं पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे । इसके साथ ही संगीतमय वातावरण में शुद्ध विधि-विधान से महापूजन व जाप अनुष्ठान होगा। विशेष कलाकारों द्वारा संस्कृति व हास्य धारा बहेगी, जिसका अमृतवाणी टीवी पर लाइव एवं पारस चैनल पर प्रसारण किया जाएगा। मुंबई, इंदौर एवं कोटा के कलाकार प्रस्तुति देंगे | अखंड अक्षत (चावल) से 8×8 के प्लेटफार्म पर सरस्वती देवी की आकर्षक तस्वीर बनेगी । सम्पूर्ण कार्यक्रम हेतु 35000 स्क्वायर फीट जगह में बना विशाल पांडाल तैयार किया गया है । इसके साथ ही विशाल स्टेज पर सरस्वती देवी की 5 फुट की प्रतिमा होगी । श्रद्धालुओं हेतु विशाल पांडाल में लगेगी दो एलईडी स्क्रीन, जिससे पीछे तक के श्रद्धालु देख सकेंगे । पूजन में भाग लेने वालो के लिये स्वल्पाहार और भोजन व्यवस्था भी रहेगी । इस सम्पूर्ण कार्यक्रम के लाभार्थी राकेश कुन्दनमल बोराना ठाणा मुम्बई वाले होंगे ।
और नया पुराने