सुप्रसिद्ध समाजसेविका, लेखिका व कवयित्री श्रीमती मंजू लोढ़ा को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड



सुप्रसिद्ध समाजसेविका, लेखिका व कवयित्री श्रीमती मंजू लोढ़ा को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड


मुंबई  ।

सुप्रसिद्ध समाजसेविका, लेखिका व कवयित्री श्रीमती मंजू लोढ़ा को दक्षिण एशिया में साहित्य और सामाजिक योगदान के क्षेत्र में व्यापक कार्य और समर्पण के लिए यंग नेचुरलिस्ट नेटवर्क द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। संस्था के उपसचिव राजेन्द्र जाधव ने यह सम्मान उन्हें प्रदान किया। मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि सुप्रसिद्ध समाजसेविका, लेखिका व कवयित्री श्रीमती मंजू लोढ़ा अपनी संस्था लोढ़ा फाउंडेशन, ज्ञान-गंगोत्री काव्य मंच, राजस्थानी महिला मंड़ल आदि के माध्यम से समाजसेवा के अनेक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किये है। साथ ही वह दस से अधिक पुस्तकों का लेखन कार्य भी किया है। देश-विदेश के अनेक संस्थाओं ने उन्हें विभिन्न सम्मानों से सम्मानीत किया है। मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि यंग नेचुरलिस्ट नेटवर्क संस्था के उपसचिव राजेन्द्र जाधव ने कहा कि सुप्रसिद्ध समाजसेविका, लेखिका व कवियत्री श्रीमती मंजू लोढ़ा के कार्य काफी सराहनीय व प्रशंसनीय है। विगत कई वर्षों से हमारी संस्था उनके कार्यों का अध्ययन कर रही थी। अंततः हमारी इस संस्था ने उन्हें उनके निरंतर समर्पित कार्यों को देखते हुए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानीत कर गौरवांवित महसूस कर रही है। सुप्रसिद्ध समाजसेविका, लेखिका व कवियत्री श्रीमती मंजू लोढा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिलने पर जालोर जिला पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष एवं नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी ने बधाई संदेश प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।
और नया पुराने