* मरूधर आईना
प्रतिभा सम्मान समारोह सात नवम्बर को*
कुम्हार महासभा करेगी समाज के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान
कुचामन सिटी
।कुम्हार महासभा सीकर की ओर से कुम्हार समाज के मेधावी विद्यार्थियों का कैरियर मोटिवेशन के उद्देश्य को लेकर 6वां जिला स्तरीय मोटिवेशन व प्रतिभा सम्मान समारोह सात नवंबर रविवार को महाराजा अग्रसेन भवन नीमकाथाना में आयोजित होगा।यह जानकारी देते हुए कुम्हार महासभा नीमकाथाना के युवा अध्यक्ष त्रवीण प्रजापत कालिया ने बताया की कुम्हार महासभा सीकर की तरफ हर वर्ष जिले की अलग अलग तहसील मुख्यालय पर जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाता हैं ।इसी कड़ी में प्रदेशाध्यक्ष किशोर दुल्हेपुरा व जिलाध्यक्ष पवन होदकासिया सहित पूरी कार्यकारिणी की सहमति से इस बार नीमकाथाना में कार्यक्रम आयोजित कराने का निर्णय लिया गया हैं।मोटिवेशन व प्रतिभा सम्मान समारोह में जिलेभर के सत्र 2021 में 10वीं,12वीं के 85% से अधिक अंकों वाले मेधावी विद्यार्थियों व नव चयनित अधिकारी कर्मचारियों, खिलाड़ी,नीट,आईआईटी,चार्टेट अकाउंटेंट सहित विशेष ख्याति प्राप्त प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।
Tags
Kuchaman