कोरोना बचाव की सावधानियों के साथ मनाएं त्यौहार :- सुनील विश्नोई

कोरोना बचाव की सावधानियों के साथ मनाएं त्यौहार :-   सुनील विश्नोई 


सिवाना :- विकास अधिकारी सुनील विश्नोई  ने कोरोना महामारी के दौरान क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि सरकार द्वारा जारी कोरोना गाईडलाईन की पालना के साथ त्यौहार मनाएं। सरकार ने कोरोना गाईडलाईन में दीपावली पर्व पर रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक कोरोना बचाव एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्रीन पटाखें के उपयोग की अनुमति दी है, उसी के अनुरूप गाईडलाईन की पालना करना हम सभी की जिम्मेदारी है। विकास अधिकारी विश्नोई ने कहा कि कोरोना महामारी का संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। कोरोना से बचाव को लेकर हमें अभी मास्क लगाकर रखना, हाथों को नियमित रुप से साबुन से धोना, आपस में दो गज की दूरी बनाकर रखना और अधिक भीड़ वाली जगह पर जाने से बचना जरुरी है। आगामी त्यौहारों के मद्देनजर हमें कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर विशेष रुप से पूरी सावधानी बरतनी जरूरी है। कोरोना से बचाव के उपायों को अमल में लाते हुए सभी त्यौहारों को शांतिपूर्वक मनाया जाए।
और नया पुराने