जोधपुर शहर
सामाजिक कार्यकर्ता राजेश्वरी विश्नोई द्वारा सोशल साइड के सकारात्मक साथियों के सहयोग से चलाये जा रहे माँ सरस्वती शिक्षा संस्कार के चार केंद्र जिसमे कच्ची बस्तियों के गरीब व जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का प्रयास लगातार जारी है इसके तहत बच्चों में शिक्षा में रुचि बढ़ाने के लिए एक जैसी यूनिफॉर्म ड्रेसकोड भी अति आवश्यक है जिससे इन बच्चों का पढ़ाई के प्रति रुझान बढ़ेगा इस बात को ध्यान में रखते हुए चारों केन्द्रों की सभी बालिकाओं को केसरिया हम सबके मन को भायो के तहत निशुल्क केसरिया कुर्ता व सफेद सलवार ओर सफ़ेद दुप्पटा सप्रेम भेंट किए गए । बच्चो को निशुल्क गणवेश वितरण में विशेष सहयोग मां आईजी वैदिक गुरुकुल संस्थान तुरूपन हैदराबाद के सदस्य सुरेश सिरवी पाली के साथ साथ सोसल मीडिया के माध्यम से अन्य भामाशाहों ने भी विशेष सहयोग किया। इस मौके पर राजेश्वरी बिश्नोई ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ हमारा प्रयास इन बच्चो की अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति करना है जिससे इन जरूरतमंद बच्चों का रुझान शिक्षा के प्रति हमेशा बना रहेगा और यह शिक्षा मुहिम ऐसे ही आगे बढ़ती रहेगी जिसके लिए समय समय पर सोसल मीडिया के माध्यम से मुहिम चला कर इन बच्चो के लिए मदद जुटा रहे हैं।ताकि यह बच्चे इन शिक्षा केन्दों से जुड़े रहे और अक्षर ज्ञान से अपने जीवन मे प्रकाश ला सके!
Tags
Jodhpur