एक दिवसीय आउट रीच कैम्प शिविर का आयोजन


पाली,सिटी,
मरुधर आईना 

एक दिवसीय आउट रीच कैम्प शिविर का आयोजन

अक्टूबर, पाली सिटी,राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नाडी मोहल्ला की ओर से मंगलवार,को एक दिवसीय आउट रीच कैम्प शिविर का आयोजन किया गया।पी एच एम जितेंद्र जोशी ने बताया कि महावीर नगर स्थित अनुव्रत वाटिका में कैम्प में चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ मोहम्मद जावेद ने मौसमी बिमारियों को लेकर बीमारी से ग्रस्त लोगों को चिकित्सकीय परामर्श के दौरान सिर दर्द, बुखार, जोड़ों में दर्द, डायबिटीज,बीपी,का इलाज व परामर्श के अतिरिक्त कोरोना के बचाव व रोकथाम के उपाय के प्रति जागरूक किया गया।व लोगों को बताया गया कि तनावपूर्ण जीवन शैली व खान पान में अनियमितता के कारण लोग चपेट में आ रहें हैं। इसलिए समय पर लक्षणों की पहचान करना जरूरी है। शिविर में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित रहे लाभार्थियों का पंजीकरण व नजदिकी ई मित्र के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाने की जानकारी दी गई। ताकि योजना से कोई वंचित न रहे।लैब टेक्नीशियन यशपाल सिंह द्वारा एनसीडी कार्यक्रम के तहत 30 से 65 साल तक के लोगो की बीपी व शुगर की जांच की गई। शिविर में मेल नर्स प्रथम जगदीश प्रसाद गोड,एएन एम जनक कुमारी,कोविड स्वास्थ्य सहायक सारिका,अनिता चौधरी मोजूद थे।
-------------------------------------
और नया पुराने