*बाल सभा का आयोजन कर सतत विकास के मूल्यों पर की चर्चा*


*बाल सभा का आयोजन कर सतत विकास के मूल्यों पर की चर्चा*

मरूधर आईना/बम्बोर

भारती फाउंडेशन द्वारा संचालित सत्य भारती स्कूल जाटीभान्डू, तूलेसर , जोलियाली, सुरानी, दसानिया में जिला समन्वयक रामकिशोर यादव व क्षेत्रीय समन्वयक कमलेश लालर के निर्देशन में वर्चुअल माध्यम से बाल सभा का आयोजन किया गया। मोबाइल टीचर राकेश रोशन ने बताया कि इस माह की वर्चुअल माध्यम से बाल सभा का आयोजन किया गया जिसमें इस महा का सतत विकास के विभिन्न लक्ष्यों पर चर्चा की गई । छात्रों को वर्चुअल माध्यम से जोड़कर व बताया गया कि लक्ष्यो में लैंगिक समानता, कोई भूखा ना रहे,गरीबी उन्मूलन के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस , पर विशेष रूप से चर्चा की गई व छात्र-छात्राओं को वर्चुअल माध्यम से इन लक्ष्यों पर विस्तार से बातचीत की गई जिसमें लैंगिक समानता हासिल करना और सभी महिलाओं और लड़कियों को सशक्त बनाना यह सिर्फ मानवाधिकार का मुद्दा नहीं है यह दुनिया की मानवीय क्षमता की जबरदस्त आवश्यकता है इसी प्रकार विश्व खाद्य दिवस, पर किसी प्रकार की गरीबी नहीं हो कोई व्यक्ति भूखा ना सोए इसके लिए हमें प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापकगण, प्रधानाध्यापक, मोबाइल टीचर, वर्चुअल माध्यम से उपस्थित थे|
और नया पुराने