जोधपुर के डीपीएस सर्किल के पास रविवार को स्लीक माय किचन स्टुडियो का शुभारम्भ किया गया। नरेश सुथार केतु ने बताया कि किचन मोड्युलर शोरूम का शुभारम्भ मुहूर्त के साथ विधि विधान से देव पूजा अर्चना के साथ शेरगढ के पूर्व विधायक बाबूसिंह राठौड़ के मुख्यातिथ्य में फ़ीता काटकर किया गया।
इस दौरान ग्रामीणों ने साफ़ा पहनाकर पूर्व विधायक राठौड़ का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में उप महापौर किशन लड्डा, पूर्व पार्षद चैनसिंह इंदा, पार्षद फ़तेहराज माकड़, सुथार समाज के नेता हनुमान राम सुथार, गोगादेव युवा परिषद अध्यक्ष उम्मेदसिंह केतु, हरिंगाराम सुथार, शंभुसिंह केतु मंदा, आर्किटेक्ट रमेश सुथार, राजू सुथार सहित कई लोग मौजूद रहे।
Tags
Rajasthan