जालोर/मोदरान । कस्बे सहित आस पास के गांवों में शारदीय नवरात्रि महोत्सव को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने घर-घर एवं मंदिरों में घट स्थापना की गई। कस्बे के श्री आशापुरी महोदरी माताजी मंदिर में गुरुवार को अभिजित मुहूर्त में आचार्य पंडित भीमाशंकर दवे , जयन्तिलाल दवे , ललित त्रिवेदी , निखिल दवे , शुभम दवे , ट्रस्ट अध्यक्ष मोड सिंह , मंत्री दुर्ग सिंह , जवाहरमल राजपुरोहित ,पुजारी गौरख पुरी व अर्जुनदान चारण , सहित कई भक्तो की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच माताजी की विशेष पूजा अर्चना करने के साथ घट स्थापना की गई।
इसी
के साथ मंदिर में भी नवरात्रा महोत्सव के प्रथम दिन से पांच पंडितों के
द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ देवी उपासकों यजमानों की ओर से घट स्थापना के
बाद श्रीदुर्गा सप्तशती पाठ का आयोजन प्रारम्भ किया गया।
घट
स्थापना के साथ ही आज दिन भर मंदिर परिसर में माताजी के दर्शन करने के
लिए भक्तों की भीड़़ लगी रही और मंदिर में कोरोना गाईड लाईन को लेकर श्री
आशापुरी माताजी मंदिर ट्रस्ट द्वारा मास्क, सेंनेटराईज व सोशल डिस्टेंस को
लेकर माकूल व्यवस्था की गई है।
Tags
Social