जैसलमेर - जैसलमेर में नशे का कारोबार बढ़ता ही जा रहा है।
बीती रात कोतवाली पुलिस ने ऐसे ही एक नशे के सौदागर को पकड़ा और उसके कब्जे
से अफीम बरामद की। शहर कोतवाल प्रेम दान रतनू ने बताया कि मुखबिर से सूचना
मिली कि रानीसर कच्ची बस्ती में एक युवक अपने ही घर में अफीम का काला
कारोबार करता है। मुखबिर कि सूचना पर हमने कच्ची बस्ती में दबिश देकर
गुलाराम पुत्र सुरताराम को पकड़ा और उसके कब्जे से 900 ग्राम अफीम का दूध व
700 ग्राम अफीम बरामद कर उसको थाने ले आए।
जैसलमेर में बढ़ता नशे का कारोबार
जैसलमेर
एक पर्यटन शहर है और यहां देश-दुनिया से सैलानी आते हैं। पर्यटन नगरी में
नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है। कच्ची बस्तियों से लेकर शहर के कई कोनों
में इस तरह के कारोबार चोरी-छिपे होते हैं। जैसलमेर आने वाले ज़्यादातर
सैलानी भी इन नशे के कारोबारियों से संपर्क साधकर अपनी इच्छाओं की पूर्ति
करते हैं। हालांकि पुलिस लगातार इन जैसे लोगों पर कार्रवाई तो करती है मगर
बॉर्डर एरिया में फलफूल रहे नशे के कारोबार को खत्म नहीं कर पाई है।
शहर
कोतवाल प्रेम दान रतनू का कहना है कि हम ऐसे नशे के कारोबारियों पर लगातार
दबिश देकर उनको सलाखों के पीछे डालने के प्रयास में लगे रहते हैं। फिलहाल
अफीम बेचने के आरोपी गुलाराम को रविवार रात को हमने मुखबिर की सूचना पर
पकड़ा है और उसके कब्जे से 900 ग्राम अफीम का दूध और 700 ग्राम अफीम भी
बरामद कर ली है। हमने एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। और आगे भी
ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।
Tags
Jaisalmer