भारतीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा बाबा साहेब की 66 वीं पुण्यतिथि पर याद किया

भारतीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा बाबा साहेब की 66 वीं पुण्यतिथि पर याद किया

भारत में सामाजिक क्रांति के सबसे बड़े महानायक, और दलितों के मसीहा थे बाबा साहेब- रावल

मरुधर आईना 

नागौर। भारतीय दलित साहित्य अकादमी ने डॉण्भीमराव अम्बेडकर की 66 वीं पुण्यतिथी महावीर सिटी, नागौर में मनाई। भारतीय दलित साहित्य अकादमी के प्रदेश प्रचार मंत्री दिनेश रावल ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्रपट्ट के समक्ष माल्यार्पण कर 66 वीं पुण्यतिथि पर याद किया।
 इस दौरान रावल ने कहा कि बाबा साहेब देशभक्त, राष्ट्रवादी और मानवतावादी पुरूष थे जिनके लिए गरीबों और दलितों का उत्थान कियाए बाबा साहेब एक भारतीय न्यायविद्, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे जिन्होंने अछूतों, दलितो, के प्रति सामाजिक भेदभाव के खिलाफ अभियान चलाया और महिलाओं  और श्रमिकों के अधिकारों  का समर्थन किया, वर्ष 1990 में उनकों देश का सर्वोच्च  नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया। इस मौके पर बाड़मेर समदड़ी से चौथाराम मेघवाल, गच्छीपुरा से धन्नाराम मेघवाल, बोड़वा से दुर्गाराम मेघवाल, भीकाराम मेघवाल, भंवरलाल मेघवाल, बापोड़ से कालुराम मेघवाल, हनुमानगढ़ से डाराराम चालिया, रमेश चालिया, मनीष मिर्धा, झालावाड़ से गोरधन मेहरा, गणेश मेघवाल सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
और नया पुराने