छात्र लक्ष्मण मीणा हत्याकांड में 9 माह 25बाद भी खुलासा नहीं,

न्याय में देरी भी अन्याय हैं

छात्र लक्ष्मण मीणा हत्याकांड में 9 माह  25बाद भी खुलासा नहीं, 

 पीड़ित परिवार और समाज के लोग कई बार दे चुके हैं धरने

 मरुधर आईना / 

आहोर उपखंड मुख्यालय के शंखवाली गाँव का नाबालिग मासूम 11 वर्षिय स्कूली छात्र लक्ष्मण मीणा कक्षा 6 में पढ़ता था, 11 फरवरी 2021 को लक्षण अपने घर से स्कूल के लिए निकला था, लेकिन देर रात घर नहीं पहुंचता, सुबह स्कूल के पास खेत में 12 फरवरी 2021 को लक्ष्मण का संदिग्ध अवस्था में शव मिला था । 
परिजनों व मीणा समाज ने हत्या के खुलासे कि मांग को लेकर शव लेने से इन्कार किया था, तब पुलिस प्रशासन ने हत्याकांड में 7 दिन में खुलासे व आर्थिक मुआवजा देने का आश्वासन दिया था, तब परिजनों व मीणा समाज के लोगों ने दो दिन बाद 13 फरवरी 2021 को शव को उठाया था और अंतिम संस्कार किया गया था। यह प्रकरण पुलिस थाना भाद्राजून (आहोर) में धारा 307 में दर्ज हैं।

पुलिस व सरकार से न्याय कि उम्मीद खत्म.. 


मीणा समाज के लोगों ने बताया कि पुलिस थाने के चक्कर लगाकर थक गए हैं। इनतजार है आखिर न्याय कब मिलेगा? दिनांक 13 फरवरी 2021 को पुलिस प्रशासन की ओर से आश्वासन मिला था कि 7 दिन में हत्या का पर्दाफाश करेंगे। लेकिन  9 महिने बाद भी ना तो लक्ष्मण हत्याकांड का खुलासा हुआ और ना ही पिडित परिजनों को मुआवजा मिला है। न्याय में देरी होना अन्याय हैं। पुर्व में भी चार बार परिजनों को खुलासा करने व आर्थिक मुहावजा देना का झूठा पुलिस प्रशासन द्वारा आश्वासन ही मिला हैं। अब हमारी राजस्थान पुलिस व राजस्थान सरकार से न्याय की उम्मीद खत्म हो गई हैं। 

मुख्यमंत्री को विधायक व सासंद लिख चुके पत्र.. 

आहोर विधायक छगनसिंह राजपूरोहित व जालोर सासंद देवजी पटेल ने शंखवाली के नाबालिग मासूम छात्र लक्ष्मण मीणा हत्याकांड में खुलासा करवाने व पिडित परिजनों को आर्थिक मुहावजा दिये जाने की मांग पत्र लिखकर कर चुके हैं लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कि ओर से पत्र का कोई जबाब नहीं आया है।

36 कॉम मैं भारी रोष

लक्ष्मण हत्याकांड में कि मांग राजस्थान की जनता कर रही हैं इस घटना को लेकर 36 कॉम में  भारी रोष व्याप्त है। सभी लोगों का यही कहना है जल्द से जल्द लक्ष्मण हत्याकांड में खुलासा हो।
आखिर कौन है? जो मामले को दबाने का प्रयास कर रहा हैं।
लक्ष्मण का पिडित परिवार पिछले 9 महिने 25दिन से न्याय के लिए पुलिस थाने के चक्कर लगा रहा हैं। लक्ष्मण के परिजनों के साथ न्याय किया जाए।


 इनका कहना

 मैं इस पूरे मामले की स्वयं मॉनिटरिंग कर रहा हूं पुलिस पूरे प्रयास कर रही हैं  हां हम इस मामले में असफल रहे लेकिन हमारे प्रयास जारी हैं  हम भी चाहते हैं जल्द आरोपी गिरफ्तार हो

 हर्षवर्धन  अग्रवाला

 पुलिस अधीक्षक जालौर
और नया पुराने