हनुमानगढ़ में चल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जालोर के मुकाबला जीतकर फाइनल में प्रवेश कर गया
हनुमानगढ़ में चल रही राज्यस्तरीय सब जूनियर ,जूनियर एवम सीनियर किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जालोर के मुक्केबाजो ने अपने अपने भार वर्ग में मुकाबला जीतकर तीन मुक्केबाजों ने फाइनल में व तीन मुक्केबाजों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया । किक बॉक्सिंग संघ के सचिव शैलेश लोधी ने बताया कि दूरभाष से मिली सूचना के अनुसार हनुमानगढ़ में चल रही राज्यस्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जालोर के किक बॉक्सरो ने अपने खेल में दमखम दिखाते हुए 75 किलो भार वर्ग में दीपिका पुरोहित ने ,51 किलो भार वर्ग में मुकेश कुमार ने व 48 किलो भार वर्ग में दुष्यन्त कुमार अपने अपने भार वर्ग में मुकाबला जीतकर फाइनल में प्रवेश किया वही ,28 किलो भार वर्ग चिराग बागरेचा,32 किलो भार वर्ग में भेरूपाल व 39 किलो भार वर्ग में प्रकाश परमार ने अपने अपने भार वर्ग में मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया । संघ के कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश आर्य ने बताया कि जालोर से 9 किक बॉक्सरो ने राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमे सभी बॉक्सर अपने वेट में अपना दमखम दिखा रहे है ,आर्य ने बताया कि जालोर के मुक्केबाजों के जितने पर ओलंपिक संघ के महासचिव लालसिंह सांखला,संयुक्त सचिव भगीरथ गर्ग,संघ के सरंक्षक मुनिराज सिंह,अर्जुनसिंह सिधल, किक बॉक्सिंग संघ के उपाध्यक्ष राहुल परमार,जीतेन्द्र गर्ग, अरमान खान,संयुक्त सचिव रघुवीर सिंह,जगदीश सोलंकी, रणजीत सिंह सहित संघ के पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर की ।
Tags
hanumangarh