Nohar: हनुमानगढ़ जिले की खुईयां पुलिस एक अजीब मामले में फंस गई है. इसके बाद पुलिस दिन-रात गधों (donkeys) को तलाशने में जुटी हुई है. दरअसल खुईयां थाना क्षेत्र से पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग 70 गधे चोरी हो गए हैं. जिसकी शिकायत गधा मालिकों ने पुलिस को दी है, मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो माकपा कार्यकर्ताओं और गधा मालिकों ने खुईयां थाना (Khuiyan Police Station) पर धरना दे दिया.
धरने के बाद पुलिस एक्टिव हुई और अब इलाके में गुम हो गए 70 गधों की तलाश में जुट गई. खास बात ये है कि पुलिस को कुछ कामयाबी भी हाथ लग गई और पुलिस ने 15 गधों को खोज लिया. पर मुश्किल यहां हो गई जब गधा मालिकों ने ये कहकर 15 गधे लेने से मना कर दिया कि ये उनके नहीं हैं. अब परेशान पुलिस गधा मालिकों को मना रही है कि ये गधे ले जायें वहीं गधा मालिक अपने ही गधे लेने पर अड़े हुए हैं. ऐसे में पुलिस एक बार फिर गधों की तलाश में जुट गई है.
मालिकों ने नाम पुकारा- चिंटू-पिंटू पर गधों ने नहीं दिया रिस्पॉन्स
दरअसल पुलिस जैसे ही 15 गधों को लेकर थाना पहुंची और गधा मालिकों को अपने-अपने गधे ले जाने को कहा तो मालिकों ने गधों को चिंटू, पिंटू, कालू आदि नामों से पुकारना शुरू कर दिया. जब किसी भी गधे ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तो गधा मालिक बोले कि ये हमारे गधे नहीं हैं इनको जहां से लेकर आये हैं वहीं छोड़ आएं। गधा मालिकों द्वारा उनके नाम से पुकारते देख पुलिस भी हैरान रह गई. ऐसे में पुलिस द्वारा 15 गधे ढूंढने और उनको थाना लाने की मशक्कत पूरी बेकार चली गई. साथ ही यह भी परेशानी खड़ी हो गई कि अगर नये सिरे से गधे ढूंढकर लाये भी और गधा मालिकों ने फिर चिंटू, पिंटू आदि नाम पुकारा और गधों ने यदि रिस्पॉन्स नहीं दिया तो फिर क्या होगा?
आजीविका के साधन हैं गधे
गधा मालिकों का कहना है कि गधे उनकी आजीविका के साधन हैं. उनका कहना है कि एक गधे की कीमत करीब 20 हजार रूपए है और इस तरह चोरी हुए 70 गधों की कीमत करीब 14 लाख रूपये है. गधा मालिकों का कहना है कि गधा बोझा उठाने का काम करते हैं और उनके चोरी होने के बाद उनकी आजीविका खत्म सी हो गई है. उन्होंने मांग की है कि पुलिस जल्द ही उनके अपने गधे ही बरामद करके दे क्योंकि उनके अपने गधे उनकी बात को समझते हैं और दूसरे गधों से उनके लिए काम करवाना मुश्किल है.
पुलिस ने गधे खोजने के लिए बनाई टीमें
इस मामले में खुईयां पुलिस ने टीमें बनाई हैं जो गांव-गांव गधे ढूंढती फिर रही है. वहीं पुलिस का कहना है कि ना तो मुल्जिम मिल रहा है और ना ही असली और वांछित गधे मिल रहे हैं. अब खुईयां पुलिस परेशान है. इधर इलाके के लोग गधे ढूंढती पुलिस को देख चुटकी भी ले रहे हैं.