पिचावा गांव में 10 साल की मासूम से रेप के बाद निर्मम तरीके से उसकी हत्या के आरोपी के खिलाफ जिलेवासियों में आक्रोश है। शुक्रवार दोपहर हजारों लोग वीडी नगर सीरवी हॉस्टल के निकट से रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे। मासूम के साथ हुई दरिंदगी को लेकर उनकी आंखों में आक्रोश साफ झलक रहा था। पूरे रास्ते वे हत्यारे को फांसी दो ...., फांदी दो के नारे लगाते चल रहे थे। कलेक्ट्रेट के बाहर भी उन्होंने जमकर नारेबाजी की।
जिला कलेक्टर नमित मेहता, एसपी राजन दुष्यंत को ऑफिस छोड़ बाहर आना पड़ा। उन्हें नव दुर्गा का रूप धारण कर आई बालिकाओं ने राज्यपाल, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बालिकाओं ने जिला कलेक्टर व एसपी से बोला- सर हमें न्याय दिलाओ। नाबालिगों के साथ इस तरह के गंदे काम कब तक होते रहेंगे। ऐसे दरिंदों को फांसी दो। जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले में त्वरित कार्रवाई होगी।
24 जनवरी को जिले के एक गांव में 10 साल की मासूम को बेर खिलाने के बहाने खेत पर ले जाकर 24 साल के पड़ोसी नरपतसिंह पुत्र मनोहरसिंह राजपूत ने रेप किया था। उसके बाद हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया था। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी नरपत सिंह जोधा को गिरफ्तार कर लिया था जो फिलहाल न्यायिक अभिरक्षा में है। मामले में शुक्रवार को 36 कौम के लोग रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिला कलेक्टर व एसपी को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने इस मामले की स्पेशल केस ऑफिसर के तहत सुनवाई करवाने एवं प्रकरण को संबंधित न्यायालय में त्वरित सुनवाई करवा कर न्याय दिलाने की मांग की। कार्यक्रम में सीरवी युवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश चौधरी, अखिल भारतीय सीरवी महासभा के महासचिव भंवर चौधरी, सीरवी युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश चौधरी, धन्नाराम लालावत, भंवर सेणचा, रमेश करणवा, भरत चौधरी, तरूण मुडेवा, पेमाराम चौधरी, विजय मरुधर, जस्साराम के राठौड़, मंगलाराम बारसा, नारायण लाल देवली, प्रवीण आर्य, भूण्डाराम सीरवी, रतनलाल फौजी सहित बड़ी संख्या में चौधरी समाज सहित विभिन्न समाजों एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, महिला-पुरुष शामिल थे।
सभा में वक्ताओं ने कहां अपराधी की कोई जात नहीं होती
इससे पहले सीरवी छात्रावास के निकट एक भूखण्ड में श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन हुआ जिसमें उन्होंने सीरवी महासभा के अध्यक्ष व सांसद पीपी चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि अपराधी की कोई जाति नहीं होती। उन्होंने कहा, मैं सरकार को नहीं पुलिस अधीक्षक को धन्यावाद देता हूं जिन्होंने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस जांच में किसी तरह की कमी नहीं रखे। सभा को सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत, मारवाड़ जंक्शन के पूर्व विधायक केसाराम चौधरी, मारवाड़ जंक्शन प्रधान मंगलाराम देवासी सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया। उन्होंने एक स्वर में कहा, 10 साल की मासूम के साथ ऐसी दरिंदगी करने वाले आरोपी को फांसी से कम सजा स्वीकार नहीं होगी।
कोई केस हारा नहीं हूं, मुझे इजाजत दे तो में पैरवी करने को तैयार
कार्यक्रम में मौजूद पूर्व सांसद पुष्प जैन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे भी एक एडवोकेट हैं। जरुरत पड़ी तो वे स्वयं मामले में मासूम की ओर से पैरवी करने के लिए तैयार रहेंगे अगर उन्हें पीड़िता के परिवार की ओर से इजाजत मिलती हैं तो। उन्होंने यह भी कहा कि वे अभी तक कोई केस नहीं हारे हैं। पीड़िता के केस में उन्हें पैरवी करने का मौका मिलता है तो वे इसे अपना सौभाग्य मानेंगे।
सांसद के बारे में बोले, आश्वासन न दें काम करें
बाली क्षेत्र के सीरवी समाज के एक युवक के परिवार पर कई बार बदमाश प्रवृत्ति के लोगों ने उन पर हमला किया। उन्होंने पुलिस पर मदद नहीं करने का आरोप लगाया तथा कहा कि सांसद पीपी चौधरी भी उन्हें आश्वासन देकर गए थे, लेकिन उसके बाद भी उन्हें न्याय नहीं मिला। सभा में उन्होंने बोला कि सांसद ने जिस पर उन्हें आश्वासन दिया वैसा आश्वासन इस मामले में न देकर कार्रवाई जरूर करवाएं। इस पर माहौल बिगड़ने लगा। जिसे तुरंत सीरवी युवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश चौधरी, अखिल भारतीय सीरवी महासभा के महासचिव भंवर चौधरी, सीरवी युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने संभाला। बोले कि यह एक-दूसरे पर आरोप लगाने का समय नहीं हैं। हम जिस काम के लिए एकत्रित हुए हैं हमें अब उस विषय पर ही बात करनी हैं।