ऐलाना गांव में मामा जी के मंदिर के पास सोमवार को एक तेज रफ्तार गाड़ी ने एक परिवार की खुशियों को काफूर कर दिया।
जालोर/ उम्मेदाबाद। ऐलाना गांव में मामा जी के मंदिर के पास सोमवार को एक तेज रफ्तार गाड़ी ने एक परिवार की खुशियों को काफूर कर दिया। कार ने यहां सडक़ किनारे खड़े माता पिता और 3 साल की बच्ची को टक्कर मारी। इस हादसे में 3 वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। हैड कांस्टेबल बाबूलाल विश्नोई ने बताया कि इस हादसे में 3 वर्षीय राधा की मौत हो गई। जबकि घटनाक्रम में ऐलाना निवासी उसके पिता कस्तूराराम और माता हूली देवी को भी गंभीर चोटे आई, जिन्हें गंभीर स्थिति में जालोर भेजा गया। यहां से उपचार के बाद उन्हें गुजरात रेफर किया गया। वहीं कार में मोदरा निवासी दिलीपसिंह और मूलसिंह सवार थे, जिन्हें भी चोटें आई। जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए भीनमाल भेजा गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि गाड़ी रफ्तार में थी। घटना स्थल पर मोड है। दंपत्ती और बच्ची मुख्य मार्ग से किनारे पर खड़े थे। लेकिन गाड़ी अनियंत्रित होने के बाद इन्हें अपनी चपेट में लेते हुए पेड़ से जा टकराई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। घायलों को गंभीर स्थिति में राजकीय अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें गंभीर स्थिति में रेफर कर दिया गया। इधर, गाड़ी में बैठे 2 लोग भी घायल हुए हैं। दंपत्ती बाइक पर सवार था और इस दौरान गाड़ी ने उन्हें अपनी चपेट में लिया।