फैशन


 

Breaking News

जनसेवक बने किसान की आवाज, नाली टूटने से परेशान किसान 7 माह से सिर्फ कर रहे इंतजार






कुचामन सिटी

रिपोर्टर रामनिवास प्रजापति


विकास की नींव दिखाने वाले जन प्रतिनिधि केवल विकास की बात कर सकते है किसानो की मदद की भी केवल बाते कर सकते है इसी बात को साबित किया है कुचामन सिटी के जनप्रतिनधि और अधिकारिओ ने, पिछले 7 माह से नाली टूटने से परेशान दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर है, जनप्रतिनधि और अधिकारिओ से केवल संतानवा मिली कार्य किसी ने नहीं किया, प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान गोवर्धन कुमावत खारिया बाई पास के लिए अपनी बेशकीमती जमीन देने वाले किसान गोवर्धन लाल कुमावत बरसात के मौसम में नाली टूटने के कारण 7 महीने से बहुत परेशान है,  कुचामन नगर पालिका में कांग्रेस का बोर्ड बनाने  वाले जनप्रतिनिधि अधिकारी सत्ता के नशे में मदहोश है खारिया बाई पास के लिए अपनी बेशकीमती जमीन देने वाले किसान गोवर्धन लाल कुमावत आज स्वयं की फसल बचाने में असफल हो रहे है जिसका एक कारण  जनप्रतिनधि और लापरवाह प्रशाशन है जयवर्धन कुमावत ने बताया की वह आवारा पशुओं से रात्रि में जागकर अपनी फसलों की देखभाल करते हैं बरसात आने पर 5 वार्ड का पानी खारिया बाईपास पर आता है जिससे फैसले ख़राब होती है समय रहते नाली नहीं बनवाई गई तो किसान गोवर्धन कुमावत की लाखों रुपए की फसल बर्बाद हो जाएगी किसान गोवर्धन कुमावत ने नगर पालिका अधिकारियों को विधायक को भी अवगत भी करवाया गया परन्तु अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ, वही  जनसेवक राजकुमार फौजी ने उनकी समस्या को उठाया और किसान गोवर्धन कुमावत नगर पालिका को लिखित में इस समस्या से रूबरू करवाया और जल्द इसके समाधान हेतु कहा 

कोई टिप्पणी नहीं