फैशन


 

Breaking News

मडगांव के विक्रम राजपुरोहित को यूजीसी जेआरएफ में 99.08 अंक मिले जालोर जिले




 मडगांव के विक्रम राजपुरोहित  को यूजीसी जेआरएफ में 99.08 अंक मिले

जालोर जिले का गौरव बढ़ाया


जगमालसिंह राजपुरोहित 


जालोर/मोदरान । भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग(युजीसी) व नेशनल टैस्टिंग एजेंसी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ' राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा '  सह फ़ेलोशिप दिसम्बर 2020-21 के हिंदी विषय का कल जारी परिणाम के अनुसार जालोर जिले के मडगांव निवासी भंवरसिंह सांथूआ राजपुरोहित के पुत्र विक्रम सिंह  राजपुरोहित ने  परीक्षा में 99.08 परसेंटाइल अंक  हासिल कर अपने राजपुरोहित समाज के साथ साथ अपने परिवार, गांव व जिले का नाम रोशन कर गौरव बढ़ाया है। विक्रम राजपुरोहित ने इस परीक्षा के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर की  रिसर्च फ़ेलोशिप हासिल करते हुए, सहायक प्रोफेसर  हेतु अर्हक/योग्यता भी प्राप्त की है।  राजपुरोहित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनो को दिया।

राजपुरोहित ने राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर से स्नातक व स्नातकोत्तर की शिक्षा प्राप्त की है  और वर्तमान में आरएएस मुख्य परीक्षा-2021भी दे रहे है ।

वही विक्रम राजपुरोहित वर्ष 2015से 2020 तक जालोर जिले के मडगांव ग्राम पंचायत के सबसे कम उम्र के युवा उपसरपंच ( 23वर्ष  कि आयु ) में पद का दायित्व  भी सफलतापूर्वक निभा चुके है ।

 विक्रम राजपुरोहित का सपना  सिविल सेवा के माध्यम से अत्यंत पिछड़े ,दलितो व सभी  समाजों  के वंचित वर्गों के लोगो के उत्थान एवं कल्याण हेतु कार्य करना है। विक्रम राजपुरोहित के यूजीसी जेआरएफ में 99.08 परटेशंट अंक मिलने पर उनके शुभचिंतक व राजपुरोहित समाज सहित अन्य लोगों का  बधाई संदेश देने के लिए का तांता लगा हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं