#Aahore - भोरडा गांव में दुकान से सोने-चादी के आभूषण लूट ले गए बोलेरो सवार बदमाश, मालिक को किया घायल, गोलियां भी चलाई



 आहोर उपखण्ड क्षेत्र के भाद्राजुन पुलिस थाने के भोरडा गांव में शुक्रवार देर शाम बोलेरो से आए चार-पांच बदमाश ने सुनार की दुकान से सोने चांदी के जेवर लूट ले गए। हाथों में हथियार लेकर आए बदमाशों ने लोगाें को डराने के लिए गोलियां भी चलाई। वारदात की सूचना मिलते ही भाद्राजुन पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। पुलिस के आला अधिकारी भी देर शाम को भोरडा पहुंच कर घटना का जायजा लिया।



उपखंड क्षेत्र के भोरडा गांव स्थित सोने चांदी की दुकान में शुक्रवार देर शाम को चार-पांच बदमाश सोने-चांदी की दुकान में घुसे तोड़फोड़ कर दुकान में रखे सोने-चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गए।

बदमाशों द्वारा दुकान मालिक संतोष सोनी पर धारदार हथियार से वार करने से गंभीर घायल हो गया। संतोष सोनी को भोरडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सा कर्मियों द्वारा प्राथमिक उपचार कर जोधपुर अस्पताल के लिए रेफर किया। भाद्राजून पुलिस सहित पुलिस आला अधिकारी भी दुकान में लगे सीसी टीवी कैमरे खंगाल रही है।

और नया पुराने