बाड़मेर शिव तहसील बजट को लेकर कांग्रेस सरकार ने आमजन के साथ किया धोखा भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष ओम सिंह आकली का बयान..
बाड़मेर /शिव/ सुरेंद्र सिंह चान्देसरा..
बजट ने बाड़मेर और शिव तहसील को काफी निराश किया है शिव क्षेत्र को कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ जबकि जिले कि महती योजनाओ को लेकर बजट मे कुछ भी नहीं है शिव क्षेत्र के भाजपा युवा युवा मोर्चा शिव मण्डल अध्यक्ष ओम सिंह आकली ने बताया कि इस बजट से आमजन मे भारी आक्रोश है और युवा एवम किसान भी काफी निराश हुए है एवम अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार सिर्फ आमजन एवम जनता के साथ कई वर्षो से बजट को लेकर धोखा करती आ रहीं है और ये इस बार नहीं हर बार कांग्रेस कि यही नीति रहती है और शिव क्षेत्र कि सरकार गहरी नींद मे सोइ हुई है