कॉलेज चौराया से कलेक्ट्रेट ऑफिस तक छात्र आक्रोश रेली निकालकर जिला कलेक्टर को महामहिम राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन






 जालोर ( श्रवण कुमार औड़ )  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जालोर द्बारा राजस्थान मे हुई प्रतियोगिता परीक्षाएं रीट,जेईएन,आरएएस एसआई,पटवार, लाइब्रेरियन, ग्राम-विकास-अधिकारी में  पेपर-लीक मामलें की सीबीआई जांच की मांग को लेकर जिला कलेक्टर जालोर को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा गया। नगर मंत्री रूपेंद्र सिंह सामुजा ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में हुए पेपर लीक मामले के विरोध में विभाग संयोजक सुजाराम देवासी,जिला संयोजक प्रवीण गर्ग,छात्रसंघ अध्यक्ष रामसिंह कुंडल व अन्य एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ युवा छात्र शक्ति के साथ हॉस्पिटल चौराहा से लेकर जिला कलेक्टर परिसर तक पैदल छात्र आक्रोश रैली निकालकर सीबीआई जांच की मांग के साथ विरोध प्रदर्शन किया

व  जिला कलेक्टर जालोर को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया। एबीवीपी विभाग संयोजक सुजाराम देवासी ने सम्बोधित करते हुए बताया कि एस.ओ.जी. की जांच के आधार पर ज्ञात भी हुआ है की प्रशासनिक अधिकारी व सरकार के कई बड़े नेता, मंत्री आदि इस गिरोह में शामिल है, परंतु अभी तक किसी आरोपी अधिकारी, मंत्री व नेता पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। सरकार भी लगातार अपराधियों को बचाने की कोशिश कर रही है। इन प्रतियोगिता परीक्षाओं से लाखों युवाओं का भविष्य जुड़ा है, जिसके साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। नगर मंत्री रूपेंद्र सिंह सामुजा ने कहा कि राजस्थान में गरीब व मध्यम वर्ग के विद्यार्थियों के लिए सरकारी नौकरी एक सपना बनकर रह गया है। लाखों युवा सरकार के इस खोखले तंत्र से पीड़ित व हताश है। समय-समय पर युवाओं का आक्रोश भी देखने को मिलता रहा है। छात्रसंघ अध्यक्ष रामसिंह कुंडल  ने बोला कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रों को न्याय दिलाने के लिए लगातार संघर्षरत है। सरकार के कई नुमाइंदे इस गिरोह में शामिल है, जिन्होंने परीक्षाओं को एक धंधा बना दिया है। इन माफियाओं को जब सजा मिलेगी तभी राजस्थान के युवाओं को न्याय मिलेगा। सरकारी अधिकारियों का इस अपराध में हाथ होने से सभी का सरकार से विश्वास उठ चुका है। अत: परीक्षार्थीयों को न्याय मिले जिला संयोजक प्रवीण गर्ग ने बोला कि सभी विवादास्पद प्रतियोगी परीक्षाओं की सीबीआई जांच हो व इन्हे रद्द कर सुचारु रूप से पुन: करायी जाए।  जो सरकारी अधिकारी व मंत्री आदि पेपर-लीक षड्यंत्र में शामिल है उनको तुरंत बर्खास्त कर, उनपर कठोर कार्यवाही की जाए।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की उपरोक्त मांगे जल्द से जल्द पूरी की जाए, जिससे विद्यार्थियों को न्याय मिले।  इस मौके पर मांगू सिंह, निर्मल सिंह,श्रवण सिंह,पुष्पेंद्र सिंह,जामताराम देवासी,राज कंवर सांकरणा,ममता कंवर,चंचल चौहान,रमेश पटेल, विजय गर्ग,किशोर चौधरी खारा,नरेश माली,भवानी कंवर, मूमल कंवर, नम्रता सोनी, सिमरन भट्ट, प्रियंका, संतोष ,पिंटा,अंकिता, फूली,शारदा मीना,मीरा,जेताराम देवासी,मुकेश मेघवाल,बृजेश परमार, पवन वीरेंद्र सिंह,विनोद सुनील गुजर कारण भाटी राजवीर राजपुरोहित कनवर परमार  चेतनसिह ,चिराग विजय भीम सिंह सत्यपाल सिंह भूपेंद्र सिंह नागपाल सिंह ऋषि पाल सिंह प्रांत कार्यकारिणी सदस्य विजयराज गर्ग मिठड़ी , जिला SFD संयोजक किशोर चौधरी सहित मौजूद थें ।

एबीवीपी की ये रही अन्य मांगे -


1. पेपर लीक को लेकर जल्द से जल्द राज्य में कठोर कानून बने। 
2. जो माफिया सरकार के साथ मिलकर पेपर लीक में शामिल है उन्हें तुरंत सजा मिले। 
3. अपराधियों को बचाने की साजिश में शामिल लोगों पर भी कार्यवाही हो। 
4. इन सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में लगा खर्च आरोपियों से वसूला जाए व छात्रों को वापस दिया जाए। 

और नया पुराने