REET पेपर लीक, आरोपियों के घर हो रही जांच:एसओजी ठेकेदार भजनलाल व सोहनी को बाड़मेर लेकर पहुंची, दोनों अलग-अलग गाड़ी में




 बाड़मेर में रीट पेपर लीक होने के बाद बड़े स्तर पर बिका है। रीट पेपर लाने वाला एडवोकेट मनोज विश्नोई फरार चल रहा है। एसओजी पिछले 5-7 दिनों से मनोज सहित कई लोगों की तलाश कर रही है। मनोज व उसकी पत्नी सहित दो रिश्तेदार अंडरग्राउंड हो गए हैं। वहीं, रीट पेपर लीक मामले में जुड़े सरकारी कर्मचारी सहित लोगों की भी तलाश की जा रही है। एसओजी ठेकेदार भजनलाल व सोहनी देवी को लेकर बाड़मेर पहुंच गई है। सोहनी देवी के गांव अजाणियों की ढाणी पहुंची है। एडीजी अशोक राठौड़ शनिवार को सांचौर में तीन जिलों के पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग करके सर्च ऑपरेशन को ओर तेज करेंगे।

दरअसल, रीट एग्जाम 26 सितंबर 2021 को हुई। एग्जाम से पहले बाड़मेर, जालोर, जयपुर, सहित कई जिलों में नकल गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया था। बाड़मेर पुलिस ने भी परीक्षा से एक दिन पहले बालोतरा से दो शिक्षकों को गिरफ्तार करके 20 नकल गिरोह के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

बाड़मेर से ठेकेदार व उसकी भतीजी सोहनी को हिरासत में लेने के बाद से इससे जुड़े सभी लोग अंडरग्राउंड हो गए हैं। एसओजी बीते एक वीक से बाड़मेर व सांचौर में ढेरा डाले हुए है। रीट पेपर में जुड़े लोगों की तलाश में उनके घरों व ठिकानों पर दबिश दे रही है।

भजनलाल व सोहनी को को एसओजी लेकर पहुंची बाड़मेर

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एसओजी ठेकेदार भजनलाल व उसके भतीजी सोहनी को अलग-अलग गाड़ियों में लेकर बाड़मेर पहुंच गई है। एसओजी सोहनीदेवी के गांव अजाणियों की ढाणी में मौका तस्दीक करने के लिए पहुंच गई है। अब तक की पूछताछ में इन आरोपियों द्वारा दिए गए बयानों और एसओजी को मिले साक्ष्य के आधार पर बाड़मेर के विभिन्न स्थानों की मौका तस्दीक कर रही है। दोनों की रिमांड अवधि 8 फरवरी तक है। ऐसा बताया जा रहा है कि मौका तस्दीक के बाद दोनों को बयानों के आधार पर सांचौर लेकर जाएंगे।

एडवोकेट का सांचौर कनेक्शन

मिली जानकारी के मुताबिक वकील मनोज एडवोकेट शहर के महावीर नगर में रहता है और इसकी सांचौर में भी रिश्तेदारी है। मनोज की पत्नी का पीहर भी सांचौर में है। ठेकेदार को एसओजी ने हिरासत में लेने के बाद से वकील मनोज व उसकी पत्नी व एक-दो रिश्तेदार गायब है।

अंडर ग्राउंड लोगों की तलाश

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एसओजी बीते एक वीक से बाड़मेर व जालोर जिले में दबिशे दे रही है। लेकिन, अंडरग्राउंड लोगों को पकड़ने के लिए एसओजी स्थानीय पुलिस की मदद लेने की तैयारी कर रही है। एडीजी अशोक राठौड़ सांचोर में बाड़मेर, जालोर, सिरोही के पुलिस एसपी लेवल के अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे। अंडर ग्राउंड हुए लोगों को पकड़ने के लिए एसओजी पुलिस के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन को तेज करेंगी।

और नया पुराने