ASP की गाड़ी से बाइक सवार घायल:घायल को ASP ने हॉस्पिटल पहुंचाया, हालत
खतरे से बाहर
पाली - शहर के सुमेरपुर रोड पर रविवार को ASP महिला सेल भोमाराम की गाड़ी
से एक बाइक सवार की टक्कर हो गई। हादसे में घायल बाइक सवार को एएसपी अपने
गाड़ी से बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचा। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उसे
निजी हॉस्पिटल ले गए। हादसे में घायल की हालत कंधे पर चोट लगी।
जानकारी के अनुसार महिला सेल के ASP भोमाराम किसी मामले की जांच में
सुमेरपुर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान सेंचुरी गार्डन के निकट अचानक बाइक
सवार से उनकी गाड़ी टकरा गई। हादसे में घायल ठाकुरला हॉल केशव नगर निवासी
50 वर्षीय महेन्द्र सिंह पुत्र नारायण सिंह कुम्पावत घालय हो गए। उन्हें
एएसपी ने अपनी गाड़ी से बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचा। जहां प्राथमिक उपचार के
बाद घायल का एक्स-रे करवाया गया। उनके कंधे व पैरों चोट पाई गई। यहां से
प्राथमिक उपचार के बाद घायल को परिजन निजी हॉस्पिटल ले गए। हादसे की
सूचना पर कोतवाल सुरेश चौधरी, बस स्टैंड चौकी प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी भी
मौके पर पहुंचे।
खतरे से बाहर
पाली - शहर के सुमेरपुर रोड पर रविवार को ASP महिला सेल भोमाराम की गाड़ी
से एक बाइक सवार की टक्कर हो गई। हादसे में घायल बाइक सवार को एएसपी अपने
गाड़ी से बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचा। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उसे
निजी हॉस्पिटल ले गए। हादसे में घायल की हालत कंधे पर चोट लगी।
जानकारी के अनुसार महिला सेल के ASP भोमाराम किसी मामले की जांच में
सुमेरपुर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान सेंचुरी गार्डन के निकट अचानक बाइक
सवार से उनकी गाड़ी टकरा गई। हादसे में घायल ठाकुरला हॉल केशव नगर निवासी
50 वर्षीय महेन्द्र सिंह पुत्र नारायण सिंह कुम्पावत घालय हो गए। उन्हें
एएसपी ने अपनी गाड़ी से बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचा। जहां प्राथमिक उपचार के
बाद घायल का एक्स-रे करवाया गया। उनके कंधे व पैरों चोट पाई गई। यहां से
प्राथमिक उपचार के बाद घायल को परिजन निजी हॉस्पिटल ले गए। हादसे की
सूचना पर कोतवाल सुरेश चौधरी, बस स्टैंड चौकी प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी भी
मौके पर पहुंचे।