पाली। श्री श्याम निशान यात्रा संघ की ओर से रविवार सुबह शहर में गाजे-बाजे के साथ खाटू श्याम की निशान यात्रा निकाली गई। गीता भवन से रवाना होकर यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पानी दरवाजा गोपीनाथ मंदिर पहुंच सम्पन्न हुई। रास्ते में कई जगह निशान यात्रा का फूल बरसा कर स्वागत किया गया।
सुबह गाजे-बाजे के साथ निशान यात्रा गीता सत्संग भवन से रवाना हुई। जो अम्बेडकर सर्किल, सूरजपोल, सोमनाथ मंदिर, सर्राफा बाजार होते हुए पानी दरवाजा स्थित गोपीनाथ मंदिर पहुंची। रास्ते में कई जगह यात्रा का फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। विधायक ज्ञानचंद पारख, सभापति रेखा-राकेश भाटी, पूर्व सभापति महेन्द्र बोहरा ने फूल बरसा कर यात्रा का स्वागत किया। यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने खाटू श्याम को करीब 300 निशान चढ़ाए तथा दर्शन कर परिवार की खुशहाली की कामना की। उसके बाद प्रसादी ग्रहण की। रात में भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें खाटू श्याम की स्तुति में भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए। निशान यात्रा के दौरान व्यवस्था में पंकज गुप्ता, राहुल सारडा, हितेश अग्रवाल, मुकुल, नितिन अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, नीलम बंसल, राजेश बिन्दल, कैलास गुप्ता, रविन्द्र सोनी, अनिल पौदार, मयूर, हर्मेश केजरीवाल, अजय, योगेश, मुकेश आदि जुटे रहे।
Tags
pali