बाड़मेर से लंबी दूरी की ट्रेनों को लेकर लगातार मांग उठती रही है। अब
बाड़मेर-दिल्ली के बीच नई ट्रेन शुरू हुई है। यह ट्रेन वीक में दो दिनचलेगी। दिल्ली से चलकर बाड़मेर पहुंची ट्रेन का बीजेपी और स्थानीय लोगों
ने स्वागत किया है। ट्रेन पायलट व यात्रियों को माला पहनाकर स्वागत किया
गया। नई ट्रेन मिलने के बाद अब सातों दिन एक्सप्रेस गाड़ी अलग-अलग समय में
बाड़मेर में उपलब्ध रहेगी। बाड़मेर से नई दिल्ली के लिए तीन एक्सप्रेस
ट्रेन गाड़ियां है।
दरअसल, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे और लोको
पायलट को मिठाई खिला कर स्वागत के बाद ट्रेन शुक्रवार को हरी झंडी दिखा
बाड़मेर के लिए रवाना किया। शनिवार को सुबह यह ट्रेन बाड़मेर पहुंची। ट्रेन
के बाड़मेर पहुंचने पर भाजपाई नेता रेल्वे स्टेशन पहुंच गए। ट्रेन का
स्वागत करने के साथ ट्रेल पायलट व यात्रियों को माला व मिठाई खिला कर
स्वागत किया। इस दौरान भाजपा नेत्री डॉ. प्रियंका चौधरी, भाजपा महामंत्री
स्वरूपसिह खारा, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिलीप पालीवाल,
रणवीरसिंह भादू, चौहटन प्रधान रूपाराम, कैलाश कोटड़िया, रमेश इंदा, सुरेश
मोदी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
लोको पायलट उदाराम का कहना है कि कोरोना काल की वजह से मालाणी एक्सप्रेस
बंद हो गई थी। इसके बाद मालाणी एक्सप्रेस तीन दिन बाड़मेर व चार दिन
जैसलमेर से चलती है। यहां के जनता लगातार मालाणी एक्सप्रेस की मांग कर
रही थी। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी से भी बाड़मेर की जनता ने बार-बार
मांग की थी। तीन दिन मालाणी व दो दिन यह नई ट्रेन बाड़मेर से चलेगी। सरकार
से अपील है कि यह नई ट्रेन बाड़मेर से डेली शुरू हो जाए और पुराने समय पर
चलने से यहां के लोगों के साथ कर्मचारियों के लिए भी फायदेमंद है। डॉ.
प्रियंका चौधरी ने कहा कि बीच में ट्रेन बंद हो गई थी, लेकिन अब फिर से
शुरू करने से बाड़मेर के लिए बड़ी सौंगात है। बाड़मेर से एक नई एक्सप्रेस
शुरू हो गई है। इससे बाड़मेर की जनता को राहत मिलेगी।
यह आने-जाने शेड्यूल
रेलवे के मुताबिक गाड़ी संख्या 20488 दिल्ली से हर मंगलवार और शुक्रवार को
दोपहर 3.40 बजे बाड़मेर के लिए चलेगी। ये ट्रेन जयपुर रात 8.50 बजे जयपुर
जंक्शन पहुंचेगी और यहां से बाड़मेर के लिए रात 9 बजे चलेगी जो अगले दिन
सुबह 6.40 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 20487 बाड़मेर से
दिल्ली के लिए हर सोमवार और गुरुवार को रात 9.40 बजे दिल्ली के लिए रवाना
होगी। ये ट्रेन जयपुर सुबह 6.30 बजे पहुंचेगी और यहां से 6.40 बजे दिल्ली
के लिए रवाना होगी और सुबह 11.43 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी।