जयपुर में सीरियल बम ब्लास्ट करने की साजिश रची गई थी। आरोपी पूरी प्लानिंग में थे, लेकिन इससे पहले ही निंबाहेड़ा में जयपुर और चित्तौड़गढ़ पुलिस टीम ने बुधवार को रतलाम (एमपी) के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की कार से बम बनाने की सामग्री, टाइमर और 12 किलो आरडीएक्स बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम जुबेर, अल्तमस और सैफुल हैं। पूछताछ में बताया कि यह तीनों सूफा संगठन से जुड़े है। उनके सरगना के कहने पर जयपुर जाने वाले थे।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि तीनों आरोपी जयपुर में तीन जगह बम ब्लास्ट करने के लिए निंबाहेड़ा में बम बना कर दूसरी गैंग को देने वाले थे, लेकिन इसी बीच पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उदयपुर और जयपुर एटीएस टीम भी देर शाम निंबाहेड़ा पहुंच गई। पुलिस और एटीएस को शक है कि तीनों आतंकवादी संगठन से जुड़े हुए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार को नाकाबंदी के दौरान निंबाहेड़ा पुलिस ने कार से 3 संदिग्ध युवकों को पकड़ा है। तलाशी में उनसे टाइमर सहित बम बनाने की सामग्री और आरडीएक्स मिला। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने जांच शुरू की तो सामने आया कि तीनों आरोपियों के पास एमपी नंबर की कार थी। तीनों से पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने किसी आतंकवादी संगठन का नाम भी बताया है।
तीनों एक ही संगठन से जुड़े
तीन आरोपी रतलाम सूफा संगठन से जुड़े हुए हैं। शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि विस्फोटक जयपुर की तरफ से लाया गया था। एमपी एटीएस की टीम भी तीनों से पूछताछ कर रही है। तीन आरोपियों के अलावा इनके सहयोगी के रूप में काम कर रहे पांच अन्य संदिग्ध को भी डिटेन किया है। इनमें तीन टाेंक व चित्तौड़गढ़ और दो को रतलाम से डिटेन किया है। राजस्थान में पकड़े गए तीनों संदिग्ध से जयपुर में पूछताछ की जाएगी।
आतंकियों की स्लीपर सेल है सूफा
सूफा कट्टरपंथी सोच के कुछ युवकों का एक संगठन है। यह संगठन समाज में कट्टरपंथी सोच और तौर-तरीकों का हिमायती है। यह आतंकियों के स्लीपर सेल की तरह काम करता है। ग्रुप समाज में रहन-सहन के तौर-तरीके अपने हिसाब से चलाने के लिए विवादों में रहा है। मुस्लिम समाज के शादी-विवाह तथा अन्य कार्यक्रम रीति-रिवाजों को सूफा ने हिंदू रीति-रिवाज बताकर विरोध किया था। इस संगठन ने रतलाम में दो बड़े हत्याकांड को भी अंजाम दिया है।
ATS की टीम आज करेगी खुलासा
एटीएस के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि इस बारे में एटीएस की टीम और निंबाहेड़ा पुलिस की टीम खुलासा करेगी। यह विस्फोटक कहां लेकर जा रहे थे और यह किस संगठन से जुड़े हैं, इस सब का खुलासा गुरुवार को किया जाएगा।