#pali बाइक सवार बदमाशों ने युवक के चाकू घोंपा:एक के बाद एक पेट और सीने पर 7 वार किए, अस्पताल ले जाते हुए तोड़ा दम




बाइक सवार दो बदमाशों ने युवक के पेट और सीने में चाकू घोंप दिया। एक के बाद एक 7 वार किए। अस्पताल ले जाते हुए युवक ने दम तोड़ दिया। बदमाश चाकू छोड़कर भाग गए। पुलिस ने युवकों की तलाश में जिलेभर में नाकाबंदी की है। घटना पाली जिले की है।

बाली थाना क्षेत्र के बारवा गांव के रहने वाले जितेन्द्रपाल (25) पुत्र देवाराम सरेल (मेघवाल) बाली हॉस्पिटल में कोविड हेल्थ सहायक के रूप में काम करता हैं। वह अपने दोस्त कोविड हेल्थ सहायक हरीश कुमार के साथ मंगलवार को बाइक से बाली से बारवा जा रहा था। जितेन्द्रपाल बाइक पर पीछे बैठा था। बाली से दो किलोमीटर दूर पीछे से बाइक पर आए दो युवकों ने उन्हें रूकने के लिए आवाज लगाई। हरीश से जैसे ही बाइक धीमी की, पीछे से आए युवक ने जितेन्द्रपाल की पीठ पर चाकू घोंप दिया। घायल होकर वह बाइक से नीचे गिर गया। उसके बाद युवक ने उसके पेट-सीने में चाकू से ताबड़तोड़ 4 वार किए। बदमाश चाकू छोड़कर फरार हो गए। जितेन्द्रपाल के दोस्त हरीश ने 108 को कॉल किया और उसे बाली हॉस्पिटल से प्राथमिक उपचार के बाद सुमेरपुर रेफर किया गया। हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

और नया पुराने