बाड़मेर के बालोतरा के पास सुबह हुए सड़क हादसे में दम्पति सहित मासूम की दर्दनाक मौत हो गई. बालोतरा मेगाहाइवे बाईपास पर दो डम्परों के बीच ओवटेकिंग की होड़ के चलते बाइक को चपेट में ले लिया, जिससे तीनों की डम्पर से कुचलकर मौत हो गई.
बाड़मेर- बाड़मेर के बालोतरा के पास सुबह हुए सड़क हादसे में दम्पति सहित मासूम की दर्दनाक मौत हो गई. बालोतरा मेगाहाइवे बाईपास पर दो डम्परों के बीच ओवटेकिंग की होड़ के चलते बाइक को चपेट में ले लिया, जिससे तीनों की डम्पर से कुचलकर मौत हो गई. मृतक सोहनलाल पूनिया निवासी कालेवा पेशे से शिक्षक थे अपने रिश्तेदार से मिलकर वापस गांव लौट रहे थे.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाईवे दो डम्परों में आगे निकलने और ओवरटेकिंग करने के प्रयास के चलते यह हादसा हुआ है. हाईवे पर ओवरलोड निर्माण सामग्री से भरे डम्परों के कारण हादसे का डर हमेशा बना हुआ रहता है. हादसे की सूचना मिलते ही एएसपी नितेश आर्य, डीएसपी धनफूल मीणा, बालोतरा और पचपदरा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने डम्पर को जब्त कर चालक को हिरासत में लिया.
बालोतरा और पचपदरा के बीच बढ़ता यातायात दबाव इस हादसे का कारण बना. रिफाइनरी के चलते बढ़े निर्माण कार्यों के कारण बालोतरा और पचपदरा के बीच भारी वाहनों की आवाजाही में बढ़ोतरी हुई है. रिफाइनरी में कंक्रीट और बजरी के सैकड़ों डम्परों के साथ अन्य मशीनी उपकरणों ले जाने के लिए भारी वाहनों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है.
वहीं, हजारों मजदुरों को लाने ले जाने वाले वाहन भी लापरवाही पूर्वक सड़कों पर दौड़ते नजर आ रहे हैं. पचपदरा विधायक ने हाल ही में मुख्यमंत्री के सामने इन हाईवे को 4 और 6 लेन बनाने की मांग भी उठाई है.
थानाधिकारी प्रदीप डांगा ने बताया कि मृतक अपने परिवार के साथ गांव लौट रहे थे. आज उनके गांव में उनके ही एक साथी की पुन्यस्मृति में ब्लड डोनेशन केम्प का आयोजन था, जिसके लिए वो गांव जा रहे थे. बीच रास्ते में यह हादसा हो गया. पुलिस ने तीनों के शवों को बालोतरा के नाहटा अस्पताल मोर्चरी में रखवा कर आगे की कार्यवाही शुरू की.