
जयपुर- भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो( ACB) की टीम ने बायोफ्यूल प्राधिकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुरेंद्र सिंह राठौड़ को रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया। डायरेक्टर के लिए संविदाकर्मी ने 5 लाख रुपए की रिश्वत ली। जयपुर में गुरुवार को देर शाम योजना भवन में यह कार्रवाई की गई। ACB की जयपुर ग्रामीण इकाई को शिकायत मिली थी।
कार्रवाई के बाद डायरेक्टर ने एसीबी अधिकारियों से कहा- 1 हजार करोड़ का आदमी हूं। तुम लोग मेरा क्या बिगाड़ लोगे? एसीबी टीम ने डायरेक्टर के फ्लैट-घर पर सर्च किया। घर से इतना कैश मिला कि नोट गिनने की मशीन लानी पड़ी। 10 मशीनों से रात करीब साढ़े ग्यारह बजे तक 4 करोड़ कैश की गिनती हो चुकी थी। प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं।
बायोफ्यूल प्राधिकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुरेंद्र सिंह राठौड़ के घर से अकूत संपत्ति मिली है। |
सहकार मार्ग स्थित फ्लैट से 50 से अधिक महंगी शराब की बोतलें मिली हैं, जिन्हें ज्योति नगर पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत जब्त कर लिया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा भी दर्ज किया जा रहा है। ACB के ASP नरोत्तम वर्मा ने बताया कि बायोफ्यूल प्राधिकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुरेंद्र सिंह राठौड़ परिवादी से बायोफ्यूल के व्यापार को निर्बाध रूप से चलने देने और लाइसेंस नवीनीकरण के लिए 20 लाख रुपए की मासिक बंधी के रूप में रिश्वत की डिमांड कर रहे थे।
इसमें 15 लाख रुपए बायोफ्यूल के व्यापार को लगातार चलने देने और 5 लाख लाइसेंस के नवीनीकरण की बंदी शामिल है। रिश्वत नहीं देने पर लगातार परिवादी को परेशान किया जा रहा था। परेशान होकर परिवादी ने इसकी शिकायत ACB मुख्यालय में दर्ज कराई। शिकायत के बाद ACB की टीम ने मामले का सत्यापन कराया। सत्यापन के दौरान मामला सही पाया गया। प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने परिवादी को 20 लाख रुपए में से 5 लाख की रिश्वत की राशि लेकर अपने दफ्तर बुलाया। 5 लाख की यह रिश्वत की राशि राठौड़ ने अपने संविदा कर्मी देवी शर्मा के मार्फत ली।
अकूत संपत्ति मिली
एसीबी एडीजी दिनेश एम एन ने बताया कि डायरेक्टर के घर पर कई मकानों के दस्तावेज भी मिले हैं। एसीबी के अधिकारी अभी भी मकान में सर्च कर रहे हैं। बायोफ्यूल डायरेक्टर सुरेंद्र सिंह राठौड़ के घर से अकूत संपत्ति मिली है। एसीबी को वैशाली नगर क्वींस रोड गांधी पार्क में एक प्लॉट, कालवाड रोड में एक प्लॉट, लग्जरी गाड़ी भी मिली है। इसमें जगुआर, फॉर्चूनर, थार जैसी लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं। वैशाली नगर के कुबेर कॉम्प्लेक्स में शॉप के कागजात भी मिले हैं। खास बात यह कि जब कार्रवाई चल रही थी, तब सुरेंद्र सिंह ने एसीबी के अधिकारियों पर धौंस जमाते हुए कहा कि वह एक हजार करोड़ का आदमी है। उसका वो कुछ नहीं बिगाड़ सकते।
राठौड़ ने कहा- साजिश हुई है मेरे साथ
ACB ने जब सुरेन्द्र सिंह को ट्रैप किया तो बोला- उसके साथ साजिश हुई है, जिसका वह जल्द खुलासा करेगा। राठौड़ के कार्यालय में पूर्व चीफ सेक्रेट्री (सीएस) डीबी गुप्ता से मिला प्रशस्त्रि पत्र और CM से सम्मानित होने का फोटो लगा था, जो चर्चा का विषय बना रहा।