फैशन


 

Breaking News

मैं बीमार ज्यादा रहता हूं इसलिए सुसाइड करूंगा:दोस्त की बर्थ-डे पार्टी के लिए निकला 16 साल का अक्षय लापता, घर पर मिला नोट, लिखा मैं बीमार ज्यादा रहता हूं इसलिए सुसाइड करूंगा


पाली -16 साल का एक 11वीं का स्टूडेंट गुरुवार दोपहर को घर से दोस्त की बर्थ-डे पार्टी में जाने का कह कर घर से निकला। लेकिन देर शाम तक घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने अपने स्तर पर तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इधर घर पर उन्हें एक नोट मिला। जिसमें लिखा था कि मैं बीमार ज्यादा रहता हूं। इसलिए अब जोधपुर गुलाब सागर में जाकर सुसाडट करूंगा। नोट देख परिजनों के होश उड़ गए। तुरंत थाने पहुंचे तथा बच्चे की गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस-परिजन उसकी तलाश में जुटे है लेकिन शुक्रवार 11 बजे तक उसका कोई सुराग नहीं लगा।

पाली शहर के गरीब नवाज कॉलोनी में रहने वाले टीचर रमेश कुमार मेघवाल का 16 साल का बेटा अक्षय गुरुवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे घर से साईकिल लेकर निकला। उसने घर पर बोला कि उसके दोस्त धनजीत का बर्थ डे हैं। वहां जा रहा हूं। लेकिन देर शाम तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने धनजीत के घर पता किया तो सामने आया कि उसका आज जन्मदिन था ही नहीं। इस पर परिजन घराब गए। तलाश शुरू की तो अक्षय की साईकिल बांगड़ हॉस्पिटल के साईकिल स्टैंड पर मिली।



घर मिला नोट तो परिजन पहुंचे थाने इधर घर पर एक कॉपी में नोट मिला। जिस पर अक्षय ने लिखा कि वह बीमार ज्यादा रहता हैं। इससे परेशान हो गया है ओर जोधपुर के गुलाब सागर में जाकर सुसाइड करूंगा। नोट देखते ही परिजनों की सांसे अटक गई। तुरंत कोतवाली थाने पहुंचे तथा गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस-परिजन जोधपुर गुलाब सागर भी पहुंचे लेकिन वहां ऐसी कुछ नहीं मिला। पुलिस-परिजन अक्षय की तलाश में जुटे हुए हैं।

सोशल मीडिया से दूरी, पढ़ाई में रहता था टॉप गुमशुदा अक्षय के पिता रमेश कुमार मेघवाल ने बताया कि अक्षय व अंजली दो बच्चे हैं उनके। अक्षय बड़ा हैं। उन्होंने बताया कि अक्षय को बदन दर्द, सदी-जुकाम कुछ न कुछ बीमारी लगी रहती थी। शुरू से ही उसे यह समस्या थी। इसको लेकर उसे जोधपुर डॉक्टर को दिखाने ले जाते थे। वह सोशल मीडिया से दूर रहता था। पढ़ाई में भी टॉप करता था। वर्तमान में सरस्वती स्कूल में 11वीं में पढ़ रहा था। उसने यह कदम क्यों उठाया। उन्हें भी समझ में नहीं आ रहा हैं।

कोई टिप्पणी नहीं