बुजुर्ग की जेब से 50 हजार रुपए निकालकर भागे:बदमाशों में दो महिला शामिल,बैंक के सीसीटीवी में आ रहे नजर

 बुजुर्ग की जेब से 50 हजार रुपए निकालकर भागे:बदमाशों में दो महिला शामिल,बैंक के सीसीटीवी में आ रहे नजर



पाली- बैंक में पास बुक में एंट्री कराने गए बुजुर्ग की जेब से पचास हजार रुपए पार हो गए। एक युवक रुपए निकालकर चलता बना। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक और उसकी दो महिला साथियों की तलाश में जुटी है। मामला पाली के सोजत सिटी की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा का है।

सोजत थानाधिकारी जसवंत सिंह ने बताया कि सोमवार को बिलावास गांव के रहने वाले अचलाराम प्रजापत (65) एसबीआई ब्रांच में रुपए निकालने आया था। रुपए निकालकर उसने कुर्ते की जेब में रखे और पास बुक में एंट्री कराने खड़ा हो गया। इस दौरान दो महिला व एक युवक बुजुर्ग को घेरकर उसके पास खड़े हो गए। बुजुर्ग को बातों में उलझाकर रुपए निकालकर भाग गए।

सीसीटीवी फुटेज में बदमाश आए नजर

बुजुर्ग ने पास बुक में एंट्री के बाद जेब संभाली तो रुपए गायब पाकर होश उड़ गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो सारा माजरा सामने आ गया। पुलिस का कहना है कि इसमें दो महिला और एक युवक शामिल था, जिसकी तलाश की जा रही है।

और नया पुराने

Column Right

Facebook